Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन पर अपने भाई और बहनों को भेजें ये खास मैसेजेस
Raksha Bandhan Special: भाई-बहन का रिस्ता दुनिया में सबसे खास होता है. इस पर कई शायरों ने बेहतरीन शेर लिखे हैं. रक्षाबंधन के मौके हम आपके सामने भाई-बहन के रिश्ते पर कुछ शायरों के बेहतरीन शेर पेश कर रहे हैं.
Raksha Bandhan Special: आज और कल पूरा देश रक्षाबंधन मनाएगा. रक्षाबंधन के दिन बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधती हैं और भाई उनकी रक्षा का वादा करते हैं. रक्षाबंधन खासकर भाई और बहन के रिश्ते पर आधारित त्योहार है. हर मजहब में भाई और बहन के रिश्ते को बहुत खास माना गया है. भाई-बहन में अलग तरह का प्यार होता है. कई बार भाई-बहन में तीखी नोक झोंक भी होती है. इस पर कई शायरों ने अपनी कलम चलाई है.
याद आई जब मुझे 'फ़रहत' से छोटी थी बहन
मेरे दुश्मन की बहन ने मुझ को राखी बाँध दी
-एहसान साक़िब
---
बहन की इल्तिजा माँ की मोहब्बत साथ चलती है
वफ़ा-ए-दोस्ताँ बहर-ए-मशक़्कत साथ चलती है
-सय्यद ज़मीर जाफ़री
---
बहनों की मोहब्बत की है अज़्मत की अलामत
राखी का है त्यौहार मोहब्बत की अलामत
-मुस्तफ़ा अकबर
---
सगी बहनों का जो रिश्ता रिश्ता है उर्दू और हिन्दी में
कहीं दुनिया की दो ज़िंदा ज़बानों में नहीं मिलता
-मुनव्वर राना
---
किसी के ज़ख़्म पर चाहत से पट्टी कौन बाँधेगा
अगर बहनें नहीं होंगी तो राखी कौन बाँधेगा
-मुनव्वर राना
---
बंधन सा इक बँधा था रग-ओ-पय से जिस्म में
मरने के ब'अद हाथ से मोती बिखर गए
-बशीरुद्दीन अहमद देहलवी
---
यह भी पढ़ें: Poetry on Memories: 'ये इल्म का सौदा ये रिसाले ये किताबें', यादों पर चुनिंदा शेर
आस्था का रंग आ जाए अगर माहौल में
एक राखी ज़िंदगी का रुख़ बदल सकती है आज
-इमाम आज़म
---
राखियाँ ले के सिलोनों की बरहमन निकलें
तार बारिश का तो टूटे कोई साअत कोई पल
-मोहसिन काकोरवी
---
ऐ रब, मेरी दुआओं में असर इतना रहे,
मेरी बहन का दामन हमेशा खुशियों से भरा रहे।
-अज्ञात
---
ज़िंदगी भर की हिफ़ाज़त की क़सम खाते हुए
भाई के हाथ पे इक बहन ने राखी बाँधी
-अज्ञात
---
बहन का प्यार जुदाई से कम नहीं होता
अगर वो दूर भी जाए तो ग़म नहीं होता
-अज्ञात
---
आज दिन बहुत खास हैं,
बहन के लिए कुछ मेरे पास है,
उसके सुकून के खातिर ओ बहना.
तेरा भाई हमेशा तेरे आस-पास हैं.
-अज्ञात
---
इसी तरह की शायरी पढ़ने के लिए हमारे पेज ZeeSalaam.in पर जाएं.