What is Sehri? रमजान का पवित्र महीना चल रहा है. रमजान में जो लोग रोजा रहते हैं वह सेहरी व इफ्तारी करते हैं. दिन भर रोजा रखने से पहले सेहरी की जाती है. सुबह सूरज निकलने से पहले खाने पीने की जो चीजें खाई जाती हैं उसे सेहरी कहा जाता है. इस्लाम में सेहरी खाने को जरूरी बताया गया है. इससे रोजा रहने में आसानी होती है. पूरे दिन जिस्म में ताकत बनी रहती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जरूरी है सेहरी


कुछ लोग सहेरी नहीं करते हैं. वह रात को ही खा पीकर सो जाते हैं. या आधी रात को खाते हैं जो कि गलत है. इस बारे में प्रोफेट मोहम्मद स0 फरमाते हैं कि "हमारे और अहले किताब के रोजे के दरमियान फर्क करने वाली चीज सेहरी का खाना है." यानी मुसलमान सेहरी खाकर रोजा रखते हैं जबकि अहले किताब सेहरी नहीं खाते हैं. इसलिए सेहरी खाना जरूरी है चाहे एक खजूर या ए घूंट पानी ही पिया जाए. 


सेहरी में खाएं ये चीजें


सेहरी खाने के कुछ आदाब भी हैं. माना जाता है कि सेहरी में ऐसी चीजें खानी चाहिए जिससे जिस्म में ताकत बनी रही. इसके लिए बताया जाता है कि मौसमी फल, ड्राई फ्रूट और डेयरी प्रॉडक्ट जैसे दूध दही पर ज्यादा तवज्जो दी जानी चाहिए.


यह भी पढ़ें: Ramadan 2023: क्या है इफ्तार, किसी को इफ्तार कराने पर कितना है सवाब?


सेहरी में खाएं मौसमी फल


सेहरी में मौसम के ऐतबार से खाना खाना चाहिए. अगर गर्मी के दिनों में रोजे पड़ रहे हैं तो आपको ऐसी जीजें खानी चाहिए जिससे आपको कम प्यास लगे. गर्मी के दिनों दूध, दही, और रसदार फलों का इस्तेमाल कर सकते हैं. गर्मी के दिनों में उन चीजों को सेहरी में खाने से परहेज करना चाहिए जिनसे प्यास लगती है. माना जाता है कि गोश्त, मछली और ज्यादा मसालेदार चीजें खाने से प्यास  लगती है. इसलिए सेहरी में इन चीजों से परहेज करना चाहिए.


सर्दी में खाएं ये चीजें


अगर सर्दी के दिनों में रोजे पड़ रहे हैं तो आप ड्राई फ्रूट्स, डेयरी प्रॉडक्ट और मांस-मछली पर तवज्जो दे सकते हैं. जानकार बताते हैं कि ये ऐसी चीजें हैं जो आपको सर्दियों के दिनों में अंदर से मजबूत रखेंगी.


सेहरी पर हदीस


सेहरी खाने के बारे में एक और हदीस में प्रोफेट मोहम्मद स0 फरमाते हैं कि "सेहरी का खाना बाइसे बरकत है इसलिए इसे न छोड़ो, चाहे कोई एक घूंट पानी ही पी ले, क्योंकि अल्लाह और उसके फरिश्ते सेहरी खाने वालों पर रहमत भेजते हैं यानि अल्लाह ताला रहमत भेजता है और फरिश्ते रहमत व मगफिरत की दुआ करते हैं."


इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.