RBSE 12th Arts Result 2023 : राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॅामर्स का रिजल्ट जारी करने के बाद अब आर्ट्स परीक्षा 2023 का परिणाम जारी करेगा. जिसको लेकर के बोर्ड ने बताया की पूरी तैयार कर ली गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोपहर सवा तीन बजे जारी होगा रिजल्ट
राजस्थान बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2023 के परिणाम आज दोपहर सवा तीन बजे घोषित होगा. इस बार शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला शिक्षा संकुल जयपुर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नतीजों की घोषणा करेंगे. और जिसको लेकर के बार्ड ने भी तैयारी के पूरी कर ली है.


यहां पर देख सकते हैं RBSE 12th Arts Result 2023 का रिजल्ट
इस बार  स्टूडेंट्स आरबीएसई राजस्थान बोर्ड अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना परिणाम देख सकते हैं.


 rajeduboard.rajasthan.gov.in 


 rajresults.nic.in


इस वर्ष पूरे प्रदेशभर में 12वीं आर्ट्स में सिर्फ 7 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जिसे अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है. पिछले वर्ष 12वीं आर्ट्स में 96.33 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. इसमें से छात्रों का का रिजल्ट 95.44 फीसदी रहा तथा छात्राओं का रिजल्ट 97.21 फीसदी था.और वरिष्ठ उपाध्याय में 94.99 फीसदी छात्र पास हुए थे.


प्रियंका ने किया खुलासा, अंडरवियर में देखना चाहता था डायरेक्टर



 
ऐसे करें विद्यार्थी रिजल्ट चेक
आरबीएसई राजस्थान बोर्ड ( RBSE ) अजमेर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं जो ये है  rajeduboard.rajasthan.gov.in व  rajresults.nic.in 12वीं आर्ट्स परीक्षा 2023 के परिणाम के लिंक पर क्लिक करें और उसके बाद सबमिट करें.और छात्र अपने जानकारी को सही सही प्रविष्ट करें जो कि एडमिट कार्ड पर दर्शाया गया है.जैसे रौल नम्बर इत्यादी .


आरबीएससी ने इसबार 12वीं विज्ञान और वाणिज्य का परिणाम पहले ही जारी कर दिया है. 18  मई को जारी किए गए रिजल्ट में साइंस में 95.65 और 12 वीं कॅामर्स में 96.60 छात्रों ने बाजी मारी है. जिसमें लड़कियों का 97.39 फीसदी तथा 94.72 फीसदी लड़कों ने पास किया है. आपको बता दें कि इस बार RBSE की बार्ड परीक्षाएं 9 से  12 अप्रैल के बीच जारी की गई थी.