Revanth Reddy to take oath as Telangana CM: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आने के बाद बीजेपी पर तीन राज्यों में जनता ने फिर से भरोसा जताया है. जबकि कांग्रेस सिर्फ तेलंगाना में बहुमत से ज्यादा सीटें लाने में कामयाब हुई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तेलंगाना में काँग्रेस आलाकमान ने काफी जद्दोजहद के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पद के नाम पर मुहर लगा दी. सीएम पद के लिए कांग्रेस ने अध्य़क्ष रेवंत रेड्डी के नाम का ऐलान किया है. रेड्डी कल यानी 7 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे. इस फैसले के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रेवंत रेड्डी को बधाई दी है.



राहुल गांधी ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा,  “तेलंगाना के मनोनीत CM रेवंत को बहुत बधाई. उनके नेतृत्व में, कांग्रेस सरकार तेलंगाना के आवाम के लिए अपनी सभी गारंटी पूरी करेगी और बेहतर सरकार बनाएगी.”


शपथ ग्रहण प्रोग्राम से पहले रेवंत 6 दिसंबर को  दिल्ली पहुंच कर पार्टी आलाकमान को प्रोग्राोम में शामिल होने के लिए दावत दिया. उन्होंने नेशनल प्रसिडेंट मलिल्कार्जुन खरगे, पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी, सांसद राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को शपथ ग्रहण प्रोग्राम में शामिल होने के लिए बुलाया. 


जानकारी के मुताबिक, रेवंत के शपथ ग्रहण प्रोग्राम में कल शामिल होने के लिए सोनिया गांधी भी जा सकती हैं. वहीं, इस शपथ ग्रहण प्रोग्राम के लिए तेलंगाना की चीफ सेक्रेटरी  ए. शांति कुमारी ने अफसरों को गुरुवार, 7 दिसंबर को  एलबी स्टेडियम में होने वाले शपथ ग्रहण प्रोग्राम के लिए सभी जरूरी व्यवस्था करने के हुक्म दिए हैं.


चीफ सेक्रेटरी ने दिए ये निर्देश
चीफ सेक्रेटरी ने 5 दिसंबर को अफसरों के साथ बैठक कर के सीएम और मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण प्रोग्राम से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने पुलिस डिपार्टमेंट को ट्रफिक, पार्किंग एवं सिक्योरिटी के पुख्ता इंतजाम को लेकर  जरूरी निर्देश दिए.


दो सीटों पर आजमाया था किस्मत
गौरतलब है कि, साल 2019 के लोकसभा चुनाव में रेवंत रेड्डी ने मलकाजगिरी से चुनाव में जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार के विधानसभा चुनाव 2023 में उन्होंने रेवंत कोडांगल सीट और कामारेड्डी विधानसभा सीट पर चुनावी आखाड़े में थे.हालांकि, वो कामारेड्डी विधानसभा सीट पर हार गए. जबकि उन्होंने अपनी दूसरी सीट कोडांगल में जीत दर्ज की.