Rishabh Pant controversy Video: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान मुकाबले में संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान की टीम को फतेह हासिल हुई. लेकिन मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच काफी ड्रामा भी देखने को मिला, जिसके वीडियोज़ अब काफी वायरल हो रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दअसल मैच के दौरान, दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत को गुस्से से लाल पीला होते देखा गया. इसी दरमियान राजस्थान टीम के युजवेंद्र चहल ने कुलदीप यादव को थप्पड़ जड़ दिया, हालांकि ये सब मजाकिया और फनी अंदाज़ में हुआ.


क्या है मामाल
बात असल में ये है कि राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली टीम को 223 रन का हदफ दिया. जवाब में दिल्ली को जीत हासिल करने के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की ज़रूरत थी. यानी अगर दिल्ली को जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाज़ों को आखिर के हर बॉल पर छक्के लगाने होंगे.


ये भी पढ़ें: Video: CISF की बस पर हमले का CCTV फुटेज आया सामने, आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग


आखिरी ओवर में क्या हुआ
राजस्थान की तरफ से आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी ओबेड मैकॉय ने ली, जबिक दिल्ली की तरफ से क्रीज पर रोवमैन और कुलदीप यादव मौजूद थे. रोवमैन ने मैकॉय की शुरूआती तीन बॉल पर तीन छक्के जमा दिए. इसी दौरान डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नोबॉल बताया, लेकिन अंपायर को नोबॉल जैसी कोई सूरत नहीं नज़र आई, जिसके ऋषभ पंत गुस्सा हो गए और अपने बल्लेबाज़ों को वापस बुलाने का फैसला कर लिया. इसी बीच राजस्थान टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल थे कि बीच में खड़े हो गए और किसी को नहीं जाने दे रहे थे.



दरअसल, ऋषभ पंत के बुलाने पर कुलदीप यादव डगआउट की तरफ जाने लगे तो जहल उन्हें रोकने के अड़ से गए और जब कुलदीप ने बात मानने से इंकार कर दिया तो चहल उसे फनी अंदाज में एक जड़ दिया. ये माजाकिया अंदाज देख कर नोनस्ट्राइक पर बैठे रोममैन पावेल भी हंसने लगे.


गौरतलब है कि आखिर में राजस्थान की टोम को दिल्ली के खिलाफ 15 रनों से जीत मिली. दिल्ली टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने 24 बॉल पर 44 रन बनाए, जबकि ललित यादव ने 24 बॉल पर 37 और रोवमैन ने 15 बॉल पर 36 रन जड़े.


Zee Salaam Live TV: