नो बॉल विवाद पर आया Rishabh Pant का रिएक्शन, खराब अंपायरिंग को लेकर कही ये बात
Rishabh Pant Reaction on Controversial Ball: राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली टीम को 223 रन का हदफ दिया. जवाब में दिल्ली को जीत हासिल करने के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की ज़रूरत थी.
Rishabh Pant Reaction on Umpiring: पिछली रात IPL मैच के दौरान, एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. दरअसल राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेले जा रहे थे. दोनों टीमों ने बेहतरीन खेल का मुज़ाहिरा किया. इस दौरान काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला. लेकिन मैच आखिरी ओवर में मुकाबला काफी हाई वोल्टेज हो गया.
दरअसल, राजस्थान टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दिल्ली टीम को 223 रन का हदफ दिया. जवाब में दिल्ली को जीत हासिल करने के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की ज़रूरत थी. यानी अगर दिल्ली को जीत हासिल करनी है तो उसके बल्लेबाज़ों को आखिर के हर बॉल पर छक्के लगाने होंगे.
आखिरी ओवर में क्या हुआ
राजस्थान की तरफ से आखिरी ओवर करने की जिम्मेदारी ओबेड मैकॉय ने ली, जबिक दिल्ली की तरफ से क्रीज पर रोवमैन और कुलदीप यादव मौजूद थे. रोवमैन ने मैकॉय की शुरूआती तीन बॉल पर तीन छक्के जमा दिए. इसी दौरान डगआउट में बैठे ऋषभ पंत ने विरोध करते हुए इसे कमर से ऊपर वाली नोबॉल बताया, लेकिन अंपायर को नोबॉल जैसी कोई सूरत नहीं नज़र आई, जिसके ऋषभ पंत गुस्सा हो गए.
ये भी पढ़ें: World Book Day 2022: आखिर क्यों बैन हैं भारत में ये 5 किताबें; जानें पूरा सच
ऋषभ पंत ने दिया ये रिएक्शन
अब इस मामले में ऋषभ पंत का रिएक्शन आया है. उन्हों ने कहा है कि, 'वह गेंद हमारे लिए बहुत खास थी. वह नो बॉल थी. उसे चेक किया जाना चाहिए था. हम लोग मायूस हैं लेकिन इस बारे में कुछ नहीं कर सकते. सभी लोग परेशान हैं क्योंकि वह साफ तौर पर नो बॉल नजर आ रही थी. ग्राउंड पर मौजूद हर किसी ने इसे देखा था. मुझे लगता है कि थर्ड अंपायर को इसमें दखल देनी चाहिए थी और उसे नो बॉल करार देना चाहिए था.
Zee Salaam Live TV: