हर एक घंटे में 53 रोड एक्सीडेंट, एक साल में 1.68 लाख लोगों गई की जान; इस राज्य में हुई सबसे ज्यादा मौतें
Road Accident Data: देश में साल 2022 में टोटल 4,61,312 सड़क हादसे हुए. इनमें से 1,51,997 यानी 32.9 फीसद हादसे एक्सप्रेसवे एवं नेशनल हाईवे (NH) पर हुए. वहीं 1,06,682 यानी 23.1 फीसद हादसे राज्य के स्टेट हाईवे पर हुए हैं. जबकि 2,02,633 यानी 43.9 फीसदी हादसे दूसरे सड़कों पर घटी है.
Road Accident Data: भारत में सड़क दुर्घटना में हर साल लाखों लोग अपनी जवान गंवाते हैं. इसी से जुड़ी जानकारी भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने साझा की है. मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में टोटल 4,61,312 रोड एक्सीडेंट्स हुई थीं, जिनमें 1,68,491 लोगों की जान चली गई है. जबकि 4,43,366 लोग जख्मी हो गए थे.
मंत्रालय की तरफ से ‘भारत में सड़क दुर्घटनाएं-2022’ टॉपिक से जारी रिपोर्ट के मुताबिक हर एक घंटे में 53 सड़क हादसे हुए हैं और हर एक घंटे में 19 लोगों ने सड़क हादसों में जान गंवाई हैं. इनमें से सबसे ज्यादा सीट बेल्ट और हेलमेट का इस्तेमाल नही करने वाले शमिल हैं.
नेशनल हाईवे पर सबसे ज्यादा हादसे
रिपोर्ट के मुताबिक, "देश में साल 2022 में टोटल 4,61,312 सड़क हादसे हुए. इनमें से 1,51,997 यानी 32.9 फीसद हादसे एक्सप्रेसवे एवं नेशनल हाईवे (NH) पर हुए. वहीं 1,06,682 यानी 23.1 फीसद हादसे राज्य के स्टेट हाईवे पर हुए हैं. जबकि 2,02,633 यानी 43.9 फीसदी हादसे दूसरे सड़कों पर घटी है".
इस साल रोड एक्सीडेंट में 11.9 फीसदी का हुआ इजाफा
रिपोर्ट में कहा गया कि सालाना बेस पर रोड एक्सीडेंट्स के मामलों में 11.9 फीसदी इजाफा हुआ है. जबकि एक्सीडेंट्स में मरने वालीों में भी वृद्धि 9.4 फीसदी हुई है. वहीं घटना में में जख्मी होने वाले लोगों की संख्याओं में भी इजाफा हुआ है. इस साल इसमें 15.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
इन वजहों से हुई सबसे ज्यादा मौतें
रिपोर्ट कहती है कि रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले लोगों में एक सबसे बड़ी संख्या हिफाजती ऐतिहात का इस्तेमाल नहीं करने वालों की है. इसमें सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से 16,715 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से 8,384 लोग ड्राइवर थे जबकि बाकी 8,331 लोग गाड़ी में बैठे मुसाफिर थे.इसके अलावा 50,029 मोटरसाईकिल सवार भी हेलमेट नहीं पहनने की वजह से अपनी जान गंवा बैठे हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, "साल 2022 में लगातार चौथे साल रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा नौजवान शिकार हुए हैं. जिसमें साल 2022 में 18 से 45 साल के 66.5 लोग हादसों का शिकार हुए. रोड एक्सीडेंट में होने वाली मौत में 18-60 साल के कामकाजी उम्र के लोगों की संख्या 83.4 फीसद थी".
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘साल 2022 में सड़क हादसों में कुल 1,68,491 लोगों की मौत हो गई. इनमें से 61,038 यानी 36.2 फीसद लोगों की जान नेशनल हाईवे पर हुए हादसों, 41,012 यानी 24.3 फीसद की मौत राज्य के स्टेट हाईवे पर और 66,441 यानी 39.4 फीसद लोगों की जान दूसरे सड़क हादसों में गई. ’’
यूपी में रोड एक्सीडेंट में सबसे ज्यादा मौतें
वहीं साल 2022 में देश के तमिलनाडु राज्य में में सबसे ज्यादा नेशनल हईवे पर 64,105 रोड एक्सीडेंट्स हुईं. जबकि रोड एक्सीडेंट में जान गंवाने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 22,595 है.