अलीगढ़: अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाली सपा से निकाली गईं पूर्व महानगर अध्यक्ष रुबीना खानम का एक और बयान सामने आया है. रुबीना खानम ने नूपुर शर्मा विवाद को लेकर अरब देशों और ओवैसी को नसीहत दी है. साथ ही रुबीना खानम ने नुपूर शर्मा के खिलाफ पार्टी की कार्रवाई पर बीजेपी की तारीफ भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रुबीना खानम ने कहा है कि नूपुर शर्मा ने हमारे मोहम्मद पैगंबर पर जो टिप्पणी की है, उससे मैं बहुत आहत हूं, मुझे बहुत दुख हुआ है, मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करती हूं, किसी भी धर्म का अपमान करना यह हमारे देश की संस्कृति नहीं है, जिस तरीके से भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को निष्कासित किया है, यह भाईचारे के लिए बीजेपी का सराहनीय कदम है.'


ये भी पढ़ें: Jamia Fire: दिल्ली के जामिया नगर में लगी भीषण आग, 100 वाहन जलकर राख


उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा के खिलाफ बीजेपी की कार्रवाई देश के भाईचारे, एकता और अखंडता को मजबूत करने के लिए एक काबिले तारीफ कदम है, लेकिन मुझे एक पीड़ा होती है जब असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के नेता और विधायक भारत के 100 करोड़ हिंदुओं का अपमान करते हैं, उन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, लेकिन वह बरी हो जाते हैं, और उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.'


उन्होंने कहा कि, 'नूपुर शर्मा पर जिस तरीके से आज ओवैसी साहब उछल- उछल कर सवाल कर रहे हैं, मैं यह पूछना चाहती हूं, जब आप आपकी पार्टी के नेता 100 करोड़ हिंदुओं की आस्था का अपमान करते हैं, हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का काम करते हैं, क्या आपने उन पर कोई कार्रवाई की है, क्या उन्हें पार्टी से निष्कासित किया, ओवैसी साहब आपको तो इस मसले पर बोलने का अधिकार ही नहीं है.'


ये भी पढ़ें: जेल में मुख्तार अंसारी की खातिरदारी अधिकारियों को पड़ी महंगी, डिप्टी जेलर समेत कई सस्पेंड


 


रुबीना खानम तंज कसते हुए कहा कि बैरिस्टर साहब जिन की शेरवानी खुद गंदी हो वह दूसरों को धोबी घाट का पता नहीं बताते. म्यांमार में जब मुसलमानों पर अत्याचार होता है, तब ये अरब देश शांत रहते हैं,, और हिंदुस्तान पर उंगली उठाते हैं, मुझे दुख जब भी होता है एमएफ जैसे चित्रकार ने तमाम हिंदुओं के देवी देवताओं के अश्लील तस्वीर बनाई, हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई, तब अरब देशों ने कुछ भी नहीं बोला, यह तो हमारे इस्लाम के भी खिलाफ हैं, पाकिस्तान जैसा देश आतंकवादी भेज कर हिंदुस्तान के तमाम लोगों की जान लेता है, जब भी यह सभी देश खामोश रहते हैं.'


Zee Salaam Live TV: