नई दिल्ली: यूक्रेन में आए दिन खराब होते हालात के दरमियान मोदी हुकूमत ने वहां से भारतीय शहरियों को निकालने के हवाले से बड़ा फैसला लिया है. जानकारी के मुताबिक अब हुकूमत ने यूक्रेन से ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के तहत चल रहे निकासी अभियान में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) को भी शामिल करने का फैसला लिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जराए का कहना है कि वज़ीरे आज़म मोदी ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए वायु सेना को ऑपरेशन वापसी में शामिल होने का हुक्म दिया है. 


ये भी पढ़ें: यूक्रेन से 182 छात्रों को लेकर मुंबई पहुंची ‘ऑपरेशन गंगा’ की सातवीं फ्लाइट; केंद्रीय मंत्री ने किया स्वागत


बताया जा रहा है कि भारतीय वायुसेना मंगलवार से भारतीयों को निकालने के लिए कई सी-17 विमान (C-17 Aircraft) तैनात कर सकती है. लोगों को निकालने के साथ-साथ IAF के विमाम इस इंसानी बोहरान पर भी काबू पाने में मदद करेंगे.


गौरतलब है कि भारत रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद युद्धग्रस्त देश में फंसे अपने नागरिकों को 27 फरवरी से रोमानिया और हंगरी के रास्ते स्वदेश ला रहा है. रोमानिया और हंगरी यूक्रेन के पड़ोसी देश हैं. 


ये भी पढ़ें: 105 रुपए महंगी हुई रसोई गैस, जानिए आपके शहर में कितना महंगा हुआ सिलेंडर


Zee Salaam Live TV: