नई दिल्ली: देवी देवताओं के छपे छित्र में मीट का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में समादवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का बयान सामने आया है. आपको बता दें कुछ दिन पहले एक मीट बेचने वाला अखबार में मीट लपेट के दे रहा था, जिस पर देवी देवताओं के तस्वीर थी. इस मामले को लेकर शफीकुर्रहमान बर्क ने कहा कि होटल चलाने वाले ने किसी की भावनाएं आहात नहीं की हैं. भावनाएं तो हमारी आहात हुई हैं. शफीकुर्रहमान कहते हैं कि अब अल्लाह ही हमें बदला देगा. मौजूदा सरकार हमारी सरकार को कोई बदला नहीं देने वाली है.


शफीकुर्रहमान बोले होटल वाला शरीफ आदमी


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

समाजवादी पार्टी लीडर शफीकुर्रहमान ने कहा है कि हॉटल पर ना सिर्फ हिंदू बल्कि मुसलमान भी खाना खाने आते हैं. कुछ लोह बेबुनियाद बाते कर रहे हैं ताकि संभल का माहौल खराब हो सके. सपा सांसद ने मांग की है कि पुलिस ऐसे लोगों को चिन्हित करे और उनके खिलाफ कार्रवाई करे और आरोपी होटल क मालिक के खिलाफ केस को निरस्त किया जाए. शफीकुर्रहमान का कहा है कि होटल चलाने वाला एक शरीफ आदमी है. उसने किसी के जज़बातों को नुकसान नहीं पहुंचाया है.


'नुपूर शर्मा के खिलाफ हो कार्रवाई'


शफीकुर्रहमान बर्क ने इस दौरान नुपूर शर्मा के विवाद का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद के खिलाफ बयान वाले मामले में नुपूर शर्मा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. सपा सांसद कहते हैं कि सरकार को चाहिए अगर हम गलत हैं तो हमारे खिलाफ कार्रवाई करे और अगर नुपूर शर्मा गलत है तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो.


आपको बता दें बीते सोमवार पुलिस ने सदर कोतवाली क्षेत्र में होटल चला रहे तालिब को गिरफ्तार किया था. तालिब देवी देवताओं के चित्र बने अखबार के ज़रिए मीट पैक करने का काम कर रहा था. होटल संचालक पर आरोप है कि उसने धार्मिक भावनाओं को आहात करने का काम किया है और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला किया है.


Zee Salaam Live TV