राजस्थान में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने अपनी ही सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठने की धमकी दी है. सचिन पायलट का इल्जाम है कि राजस्थान में 45 हजार करोड़ रुपयों का घोटाला हुआ है. सचिन पायलट ने इल्जाम लगाया कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं की गई. उन्होंने अपनी बात रखते हुए अशोक गहलोत के कई बयान को दिखाया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रहे सचिन पायलट ने कहा है कि अगर मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के खिलाप कार्रवाई नहीं की गई तो वह 11 अप्रैल को एक अनशन करेंगे. अपने आवास पर सचिन पायलट ने बड़ा आरोप लगाया है. उनके मुताबिक भ्रष्टाचार के खिलाफ उनकी सरकार कार्रवाई नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के खिलाफ खान घोटाले की सीबीआई जांच नहीं हो सकी. उन्होंने ये भी कहा कि ललित मोदी मामले में कोई भी एक्शन नहीं हुआ. 


यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना कम करने के लिए दुकानदारों ने कसी कमर, जानें क्या है प्लान


गहलोत ने कहा कि जब सरकार बनी थी तो हमने भ्रष्टाचार को कई बातें कहीं थीं लेकिन अब तक ये काम नहीं हो पाया. इसी के पेशे नजर 11 अप्रैल को शहीद स्मारक पर एक दिन का अनशन करेंगे. यह अनशन उन बातों के लिए किया जा रहा है जो हमारी सरकार ने नहीं किया.


खबर है कि पायलट को राजस्थान कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है. पायलट ने कहा कि मैं कांग्रेस नेतृत्व को सुझाव दे चुका हूं जिसमें से एक सुझाव यह भी है कि हमारी तरफ से लगाए गए आरोपों की जांच हो.


कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया था. उस वक्त वसुंधरा राजे की सरकार थी. हमने जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाई और जनता ने हमे स्वीकार किया. बीजेपी 163 से 70 पर आ गई तब हमने कहा था कि हम भ्रष्टाचार के मामलों की जांच करेंगे. अपनी बात पर खरा उतरने की जिम्मेदारी मेरी है. उन्होंने कहा कि उन्होंने कई बार मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी लेकिन सीएम ने कोई जवाब नहीं दिया. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव से पहले हम जनता को बताएं कि क्या मामले थे.


इसी तरह की खबरों को पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.