सहारनपुर का नाम बदले की मांग: आचार्य चैतन्य को पसंद नहीं है उर्दू नाम, CM को लिखा खत
Saharanpur New Name: पश्चिम उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले का नाम बदलने की भी मांग उठ गई है. आचार्य चैतन्य ने कहा है कि उन्होंने सहारनपुर का नाम बदले के लिए सीएम योगी को खत लिख दिया है. यह जानने के लिए कि सहारनपुर का नया नाम क्या बताया गया है, पढ़िए पूरी खबर
Saharanpur New Name: उत्तर प्रदेश में कई जगहों के नाम बदल दिए गए हैं तो कई जगहों के नाम को बदलने की मांग की जा रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश के बड़े जिलों में शुमार किए जाने वाले सहारनपुर का भी नाम बदलने की मांग उठ गई है. यह मांग सनातन धर्म के आचार्य श्री चैतन्य ने की है. आचार्य चैतन्य ने अपने बयान में पहले शाकुभरी यूनिवर्सिटी के नाम पर सवाल उठाए. उन्होंने मां शाकुभरी यूनिवर्सिटी के नाम को अप भ्रंश बताया.
आचार्य चैतन्य ने कहा कि मां शाकुभरी नहीं बल्कि शाकुंभरी है. उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री से इसे सही करने की मांग करेंगे. मां शाकंभरी जिसने अपने भक्तों के कष्ट को देखा और उनके शरीर पर सहस्त्र नेत्र बन गए और उन्हीं के शरीर से नाक सालर की उत्पत्ति हुई है, आज भी कोई उसे खाकर मां की आराधना करता है तो उसकी इच्छा पूरी होती है. यह वह बात अब खुद पर आजमाने के बाद कह रहे हैं.
आचार्य श्री चैतन्य ने कहा कि मां शाकंभरी का नाम सही होने के साथ-साथ सहारनपुर जिले का भी नाम बदला ना चाहिए. उन्होंने सहारनपुर का नया नाम शिवारण्य पुरम रखने की बात कही है. क्योंकि यह जनपद शिवालिक की पहाड़ियों से घिरा हुआ उसकी तलहटी में मौजूद है. मैं अपनी इन दोनों मांगों को लेकर पूर्व में मुख्यमंत्री को भी खत लिख चुका हूं और आज मिलकर अपनी दोनों मांगे उनके सामने रखूंगा.
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 25 मई को सहारनपुर दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाकुंभरी यूनिवर्सिटी के निरीक्षण के लिए यूनिवर्सिटी परिसर में बने हेलीपैड पर पहुंचे. यहां उन्होंने कुछ लोगों से मुलाकात भी और लगभग आधा घंटा यहां पर रहे. इसके बाद वो अपने हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए.
ZEE SALAAM LIVE TV