`राम मंदिर निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले अपनी रसीद दिखाकर, चंदा वापस ले जाएं`
साक्षी महाराज ने कहा कि जहां तक चंपत राय की बात है तो उन्होंने अपना पूरी जिंदगी भगवान राम को समर्पित कर दी है. ऐसे लोगों पर आरोप लगाना सही नहीं है.
उन्नाव: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद साक्षी महाराज (Sakshi Maharaj) ने कहा है कि जो लोग राम मंदिर निर्माण (Ram Mandir) में भ्रष्टाचार के आरोप लगा रहे हैं, वे अपनी रसीद दिखाकर अपना चंदा वापस ले लें. उन्होंने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि जो नेता अब आरोप लगा रहे हैं, वे वही हैं जिन्होंने पहले राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं.
यह भी देखिए: बुजुर्ग की पिटाई के मामले में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर समेत कई अन्यों के खिलाफ शिकायत दर्ज
उन्होंने कहा, "उन्होंने कहा था कि वे बाबरी मस्जिद (Babari Masjid) के पास एक पक्षी को भी नहीं जाने देंगे. उनके दंभ का करारा जवाब दिया गया है और राम जन्मभूमि स्थल पर एक भव्य मंदिर बन रहा है. ऐसे लोगों के पास बेबुनियाद इल्जाम लगाने के अलावा और कुछ नहीं है." साक्षी महाराज ने कहा कि जहां तक चंपत राय की बात है तो उन्होंने अपना पूरी जिंदगी भगवान राम को समर्पित कर दी है.
यह भी देखिए: ऐश्वर्या रॉय के गाने पर सपना चौधरी ने अपनी सोसाइटी में किया डांस, फैंस ने कह दी यह बात
महाराज ने आगे कहा,"ऐसे शख्स पर इल्जाम लगाना सही नहीं है. फिर भी, अगर आप के संजय सिंह ने राम मंदिर के लिए कुछ दान किया है, तो वह रसीद दिखाकर अपना दान वापस ले सकते हैं. अखिलेश यादव ने दान दिया है, तो वह अपना दान वापस ले सकते हैं. ये वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर का सख्त विरोध किया था."
(इनपुट: आईएएनएस)