यह शिकायत दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट के वकील अमित आचार्य ने दिल्ली पुलिस से की है.
Trending Photos
नई दिल्ली: गाजियाबाद के लोनी इलाके में मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. इस मामले में अब दिल्ली पुलिस में बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया और ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी समेत कुछ अन्यों पर दिल्ली सरकार ने मामला दर्ज किया है. यह केस दिल्ली की पटियाला हाई कोर्ट के वकील अमित आचार्य की शिकायत पर दर्ज हुआ है.
एक खबर के मुताबिक शिकायत में वकील आचार्य का कहना स्वरा भास्कर ट्विटर इंडिया और ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी पर इल्जाम लगाया है कि इन लोगों ने सिर्फ मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले को न सिर्फ सांप्रदायिक रंग दिया बल्कि हेट कैंपेन भी चलाया. फिलहाल इस मामले में FIR नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
इसके अलावा भाजपा MLA नंदकिशोर गुर्जर ने भी लोनी बॉर्डर थाने में तहरीर दी है. उन्होंने राहुल गांधी, असदुद्दीन ओवैसी और स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत दी है. नंदकिशोर गुर्जर ने इन सभी पर बुजुर्ग की पिटाई के मामले में सामाजिक सौहार्द खराब करने के मकसद से ट्वीट करने का आरोप लगाते हुए तीनों के खिलाफ रासुका (NSA) के तहत कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
ZEE SALAAM LIVE TV