Salman Khan के गार्ड से भिड़ गया शख्स, लेने लगा लॉरेंस बिश्नोई का नाम
Salman Khan Security Breach: सलमान खान की सिक्योरिटी को एक शख्स ने तोड़ने की कोशिश की है. जिसके बाद उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया. यह शख्स लॉरेंस बिश्नोई का नाम ले रहा था.
Salman Khan Security Breach: सुरक्षा में बड़ी चूक करते हुए एक शख्स मुंबई में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के सेट पर घुस गया. मुंबई पुलिस के मुताबिक, सलमान खान दादर वेस्ट में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तभी एक फैन शूटिंग देखना चाहता था, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उसे किनारे कर दिया और दोनों के बीच झगड़ा हो गया. गुस्से में आकर उस शख्स ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लिया, जिसके बाद गार्ड्स ने पुलिस को बुलाकर उसे उनके हवाले कर दिया. यह शख्स मुंबई का रहने वाला है.
सलमान खान को कई बार मिल चुकी है धमकी
इससे पहले 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. मुंबई पुलिस के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा संदेश मिलने के बाद उसने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
21 अक्टूबर को, मुंबई पुलिस को उसी मैसेज करने वाले से माफ़ी मिली थी. जिसने 18 अक्टूबर को खान को धमकी दी थी, जिसमें कहा गया था कि मैसेद "गलती से भेजा गया था." शुरुआती मैसेज 18 अक्टूबर को मुंबई यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष के नंबर पर भेजा गया था.
सलमान खान को मिली है भारी सिक्योरिटी
सलमान पिछले कुछ समय से कड़ी सुरक्षा में हैं. इस साल अप्रैल में उनके घर के बाहर गोलीबारी की घटना के बाद उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई थी. गोलीबारी की यह घटना 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में मौजूद घर के बाहर हुई थी.
बाद में हुई गिरफ्तारियों में लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से संबंध होने का खुलासा हुआ, जिसकी वजह से मुंबई पुलिस ने गोलीबारी में शामिल सभी लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) लगाया था.
इससे पहले पुलिस ने बताया था कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई ने शूटरों को प्रेरित करने में अहम भूमिका निभाई थी. 15 मार्च 2024 को पनवेल में हथियारों की डिलीवरी मिलने के बाद अनमोल ने शूटरों को टारगेट की जानकारी दी और उन्हें एक्टर के घर पर फायरिंग करने का निर्देश दिया