महाराष्ट्र की सियासी बिसात में SP, MVA की दोस्त या बिगाड़ेगी खेल; उतार दिए इतने उम्मीदवार
Maharashtra Vidhan Sabha Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अखिलेश यादव का पार्टी सपा के नौ उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर विपक्षी गठबंधन MVA की टेंशन बढ़ा दी है. इस बार महाराष्ट्र चुनाव में सियासी पार्टियों के करीब आठ हजार प्रत्याशियों ने 288 विधानसभा सीटों के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया है.
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी और महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों पर बात नहीं बनी. लोकसभा चुनाव 2024 में "इंडिया" गठबंधन के अहम घटक दलों में से एक सपा महाराष्ट्र के चुनाव दंगल में अकेले ही ताल ठोक दी है. 288 सदस्यीय विधानसभा में से सपा के नौ प्रत्याशियों ने नामांकन भी दाखिल कर दिया है. बता दें कि महाविकास अघाड़ी में सपा को सिर्फ दो सीटें देने पर ही सहमति बनी थी. ऐसे में अब माना जा रहा है कई सीटों पर "दोस्ताना मुकाबला" देखने को मिलेगा.
सपा ने महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष व मानखुर्द शिवाजी नगर (मुंबई) से विधायक अबू आसिम आजमी को उनके मौजूदा सीट लसे मैदान में उतारा है. वहीं, भिवंडी पूर्व (जिला ठाणे) से रईस शेख, मालेगांव मध्य (नासिक) से निहाल अहमद, भिवंडी पश्चिम (ठाणे) से युवा नेता रियाज आजमी, धुले शहर से इरशाद जागीरदार, परांडा से रेवण विश्वनाथ भोसले, तुलजापुर से देवानंद साहेबराव, औरंगाबाद पूर्व से अब्दुल गफार कादरी सैयद और भायखला (मुंबई) से सईद खान को चुनाव मैदान में उतारा है.
SP ने MVA की बढ़ाई टेंशन
सपा के नौ उम्मीदवारों के नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन "महाविकास अघाड़ी" की टेंशन बढ़ गई है. हालांकि, इनमें से कई सीटों पर "दोस्ताना मुकाबले" देखने को मिल सकते हैं. ये भी का.स लगाए जा रहे हैं कि समाजवादी पार्टी के कुछ उम्मीदवार बाद में अपना नाम भी वापस ले सकते हैं.\
यह भी पढ़ें:- भाजपा के लिए न निगलते बन रहा न उगलते, बाप को न बेटी को हाँ; कबाब में हड्डी बने नवाब
5 नवंबर तक नाम वापस लेने का आखिरी दिन
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सियासी पार्टियों के करीब आठ हजार प्रत्याशियों ने 288 विधानसभा सीटों के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर से शुरू हुई थी. मंगलवार को नामांकन भरने का आखिरी दिन था. आज नॉमिनेशन पेपरों की जांच हुई और 4 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं.
बता दें कि कांग्रेस, एनसी-एससीपी और शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट वाली विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (MVA) ने हाल ही में सीट बंटवारे के समझौते को अंतिम रूप दिया था. इसके तहत गठबंधन के तीन प्रमुख दलों के बीच 288 विधानसभा सीटों में 255 सीटें निर्धारित की गई थीं. बाकी सीटे सपा समेत दूसरे सहयोगी दलों के लिए भी कुछ सीटें छोड़ी गई थीं. गौरतलब है कि महाराष्ट्र में 20 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं, नतीजे 23 नवंबर को घोषित होंगे.