Sambhal News: दंगा मुतास्सिर इलाके का दौरा करेगा सपा डेलिगेशन, 12 लोग शामिल
Sambhal News: संभल में हुई हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन मुतास्सिर इसाके का दौरा करने वाला है. इस डेलिगेशन में 12 लोग होने वाले हैं. आइये जानते हैं पूरी डिटेल
Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में हिंसक झड़पों के बाद बढ़ते तनाव के बीच समाजवादी पार्टी का 12 मेंबर का डेलिगेशन मंगलवार को मुतास्सिर (प्रभावित) इलाके का दौरा करने वाला है. हालांकि, अभी बात सामने नहीं आई है कि इस डेलिगेशन ने पुलिस से ऐसा करने की इजाजत ली है या नहीं.
संभल में हिंसा के बाद समाजवादी पार्टी का डेलिगेशन करेगा दौरा
पुलिस ने रविवार को भड़की हिंसा के सिलसिले में 25 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह हिंसा तब भड़की थी जब अदालत के आदेश पर मुगलकालीन मस्जिद के सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के एक बड़े समूह ने पुलिस के साथ झड़प की और अधिकारियों पर पथराव किया.
किन लोगों पर केस दर्ज?
संभल में हुई घातक झड़पों में कम से कम चार लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए. समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क और स्थानीय सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल पर हिंसा से जुड़े मामले दर्ज किए गए हैं.
डेलिगेशन को कौन करेगा लीड
समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं पर लगे आरोपों को खारिज करते हुए आज संभल मस्जिद का दौरा करने की योजना बनाई है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि सपा प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व विधानसभा में विपक्ष के नेता माता प्रसाद पांडेय करेंगे.
मरे हुए लोगों की होगी मौत की जांच
संभल हिंसा में हुई मौतों की न्यायिक जांच डिप्टी कलेक्टर दीपक कुमार चौधरी करेंगे. अधिकारियों ने बताया कि जांच में यह पता लगाया जाएगा कि घटना कैसे हुई, किसने हिंसा भड़काई, कितना नुकसान हुआ और मौतें कैसे हुईं.