Sania Mirza: टेनिस छोड़ क्रिकेट से जुड़ीं सानिया मिर्जा, RCB ने दी बड़ी जिम्मेदारी
Sania Mirza New Roll: टेनिस की दिग्गज खिलाड़ी टेनिस को अलविदा कह कर क्रिकेट से जुड़ गईं हैं. उन्होंने कहा कि IPL ने जो लड़कों के लिए किया है अगर वह लड़कियों के लिए करता है तो बहुत लड़कियां इसे चुनेंगी.
Sania Mirza New Roll: भारत की जबरदस्त स्पोर्ट्स खिलाड़ी सानिया मिर्जा जल्द ही अपने करियर से संन्यास लेने वाली हैं. हाल ही में उन्होंने इस बात का ऐलान भी किया है. 6 बार ग्रैंड स्लैम हासिल करने वाली सानिया मिर्जा ने अपने करियर में काफी ऊंचा मकाम हासिल किया है. वह इसी महीने अपने करियर का आखिरी मैच खेलेंगी. इसके बाद वह IPL में बिजी हो जाएंगी. वह IPL से जुड़ चुकी हैं. सानिया IPL में रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) से जुड़ी हैं. उन्हें RCB को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी दी गई है. RCB ने सानिया मिर्जा को महिला टीम का मेंटर बनाया है. RCB का यह कदम महिला खिलड़ियों को प्रेरित करने के लिए उठाया गया लगता है.
WPL की लगी बोली
इससे पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. हाल ही में WPL के लिए BCCI ने ऑक्शन प्रोग्राम किया था. ऑक्शन में सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना रहीं. उन्हें रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा. WPL ऑक्शन में कुल 87 खिलाड़ियों पर बोली लगी. इसमें 30 विदेशी खिलाड़ियां थीं.
RCB को हैं उम्मीदें
रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू को महिला टीम से काफी उम्मदे हैं. इसलिए उसने रॉयल चैलेंजर बैंगलुरू ने स्मृति मंधाना को बड़ी रकम में खरीदा है साथ ही सानिया मिर्जा को टीम का मेंटर बनाया गया है.
सानिया ने क्या कहा?
टीम का मेंटर बनने पर सानिया मिर्जा ने कहा कि "RCB की महिला टीम में मेंटर के तौर पर जुड़ना मेरे लिए खुशी की बात है. भारतीय महिला क्रिकेट ने वुमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के साथ एक क्रांतिकारी बदलाव देखा है, और मैं वास्तव में इसका हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हूं." उन्होंने कहा कि "अब लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स करियर में पहली प्राथमिकता पर होगा." उन्होंने आगे कहा कि "IPL ने जैसे लड़कों के क्रिकेट के लिए किया है, अगर वैसे ही लड़कियों के क्रिकेट के लिए करता है, तो लड़कियों के लिए स्पोर्ट्स खेलना आम विकल्प हो जाएगा".
Zee Salaam Live TV: