महाराष्ट्र में होगी उथल-पुथल! राउत ने कहा- BJP-शिवसेना का रिश्ता आमिर-किरण जैसा है
देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद जरूर हैं.
नई दिल्ली: महाराष्ट्र में शिव सेना नेताओं के बयानों के बाद लोग कयास आराइयां लगा रहे हैं कि क्या भाजपा और शिवसेना के रिश्ते फिर से बहाल होंगे? इस दावे की हकीकत तो नहीं पता लेकिन शिवसेना नेताओं के बयान इस तरफ साफ इशारा करते दिखाई दे रहे हैं.
दरअसल शिवसेना नेता संजय राउत ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फणनवीस के बयान पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि 'हम भारत-पाकिस्तान नहीं, आमिर खान और किरण राव को ही देखिए, हमारा रिश्ता ऐसा ही है.' उन्होंने कहा कि हमारे (शिवसेना और बीजेपी) सियासी रास्ते भले ही आज अलग हैं लेकिन हमारी दोस्ती पहले जैसी मजबूत है.
देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी और पूर्व सहयोगी शिवसेना दुश्मन नहीं हैं, हालांकि उनके बीच कुछ मुद्दों पर मतभेद जरूर हैं. फिर से साथ आने के सवाल पर फडणवीस ने कहा कि हालात को देखते हुए सही फैसला किया जाएगा.
यह भी देखिए: तलाक के बाद Aamir-Kiran का पहला VIDEO Viral, कही यह बड़ी बातें
बता दें कि आमिर खान और किरण राव ने हाल ही में तलाक का ऐलान किया है. दोनों के बीच शादी के 15 साल बाद तलाक हो गया है. अपने तलाक को लेकर दोनों ने ज्वाइंट स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि अब हम अपनी जिंदगी में एक नया अध्याय शुरू करना चाहेंगे. पति-पत्नी के तौर पर नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए सह-माता-पिता और परिवार के तौर पर.