PFI Ban: पीएफआई को सरकार ने बैन कर दिया है. इस बैन को लेकर सरकार का कहना था कि संगठन कई ऐसे गतिविधियों में शामिल था जो गैरकानूनी हैं और देश के संविधान के खिलाफ हैं. इस फैसले की कई लोगों ने जमकर तारीफ की तो कई लोग इसकी मुखालिफत में भी नजर आए. पीएफआई पर लगे इस बैन को लेकर अलग-अलग देशों की प्रक्रियाएं सामने आ रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि मोदी सरकार के इस फैसले को लेकर किसने क्या कहा?


पाकिस्तानी अखबार डॉन ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पाकिस्तानी अखबार डॉन ने कहा कि मोदी सरकार पर मुसलमानों के साथ भेदभावों के आरोप लगते आए हैं. लेकिन सरकार इसे हमेशा खारिज करती आई. पीएफआई सरकार के खिलाफ भेदभाव वाले प्रदर्शन को सपोर्ट करता है. मिसाल के तौर पर सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन और 2022 कर्नाटक में हिजाब की सपोर्ट में मुस्लिम महिलाओं के प्रदर्शन


द ट्रिब्यून अखबर पाकिस्तान ने कही ये बात


जानकारी के अनुसार पाकिस्तान के ट्रिब्यून अखबार ने कहा कि पीएफआई के एंटी नेशनल होने का सिर्फ इतना मतलब है कि वह बीजेपी और पीएम मोदी की खिलाफ नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करता है. अखबार आगे लिखता है पीएफआई के मेंबर्स के खिलाफ चार्जशीट में लिखा गया है कि उन्होंने इंटरनेट का गलत इस्तेमाल किया है और सरकारी नीतियों के खिलाफ लोगों को भड़काया है.


अल जज़ीरा ने क्या कहा?


अल जजीरा ने लिखा की बीजेपी हमेशा मुसलमानों के साथ भेदभावों को खारिज करती आई है. लेकिन आलोचकों का ऐसा मानना है कि 2019 के बाद जांच एजेंसियों और गृह मंत्रालय को यह अधिकार मिला है कि वह किसी को भी उठा कर उसे आतंकवादी घोषित कर सकते हैं. अल जजीरा ने आगे लिखा कि पीएफआई पर बैन भी यूपीए के तहत लगाया गया है.



अरब न्यूज ने कही ये बात


इस बैन को लेकर अरब न्यूज का कहना है कि काफी वक्त से कई हिदू कट्टर गुट पीएफआई पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे. पिछले कुछ वक्त से इन मागों में में बढ़ोतरी हुई थी. हालही में पीएफआई पर हिजाब प्रोटेस्ट के दौरान हिंसा कराने के आरोप लगे थे. 2014 में मोदी सरकार आने के बाद से ही उन पर मुसलमानों के खिलाफ भेदभाव के आरोप लगते आए हैं.