जयपुर: राजस्थान हुकूमत ने 1 सितंबर 2021 से क्लास  9-12 से 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ  स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. हुकूमत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को इससे 14 दिन पहले लाज़िमी तौर पर कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेनी होगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा राजस्थान हुकूमत ने ये भी फैसला लिया है कि रियासत भर में  24 अगस्त से कोचिंग संस्थान खुलेंगे. स्कूल खोलने के सिलसिले में होम डिपार्टमेंट ने तालीमी इदारों में कोरोना इंफेक्शन (Covid Infection) की रोकथाम के लिए तफसीली हिदायात जारी किए हैं.


ये भी पढ़ें: न्यायाधीश बड़े बंगलों में रहते हैं और ऐश करते हैं, ये धारणा बदलना जरूरी, CJI ने क्यों कहा ऐसा ?


गौरतलब है कि मंगलवार को मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्टर डॉ.रघु शर्मा की सदारत में बैठक हुई थी. जिसमें पहले फेज में क्लास 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश की गई थी. वहीं छोटे बच्चों की कक्षाएं दूसरे फेज में शुरू करने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद बैठक की रिपोर्ट वज़ीरे आला अशोक गहलोत को सौंप दी गई थी.


ये भी पढ़ें: Funny Video: स्विमिंग पूल में सना खान ने खोया बैंलेंस, पानी में गिरीं, पति ने दिया ये रिएक्शन


 


आज (गुरुवार को) वज़ीरे आला अशोक गहलोत ने रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों को मंजूरी करते हुए फैसला लिया. स्कूल खोलने के सिलसिले में होम डिपार्टमेंट ने तालीमी इदारों में कोरोना इंफेक्शन (Covid Infection) की रोकथाम के लिए तफसीली हिदायात जारी किए हैं.


Zee Salaam Live TV: