राजस्थान में 1 सितंबर से खुलेंगे 9वीं से 12वीं तक के स्कूल, जारी हुई नई गाइडलाइन
School Reopen in Rajasthan: राजस्थान हुकूमत ने ये भी फैसला लिया है कि रियासत भर में 24 अगस्त से कोचिंग संस्थान खुलेंगे.
जयपुर: राजस्थान हुकूमत ने 1 सितंबर 2021 से क्लास 9-12 से 50 फीसदी कैपेसिटी के साथ स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है. हुकूमत की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ को इससे 14 दिन पहले लाज़िमी तौर पर कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक खुराक लेनी होगी.
इसके अलावा राजस्थान हुकूमत ने ये भी फैसला लिया है कि रियासत भर में 24 अगस्त से कोचिंग संस्थान खुलेंगे. स्कूल खोलने के सिलसिले में होम डिपार्टमेंट ने तालीमी इदारों में कोरोना इंफेक्शन (Covid Infection) की रोकथाम के लिए तफसीली हिदायात जारी किए हैं.
गौरतलब है कि मंगलवार को मेडिकल एंड हेल्थ मिनिस्टर डॉ.रघु शर्मा की सदारत में बैठक हुई थी. जिसमें पहले फेज में क्लास 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश की गई थी. वहीं छोटे बच्चों की कक्षाएं दूसरे फेज में शुरू करने की सिफारिश की गई थी. जिसके बाद बैठक की रिपोर्ट वज़ीरे आला अशोक गहलोत को सौंप दी गई थी.
आज (गुरुवार को) वज़ीरे आला अशोक गहलोत ने रिपोर्ट में दी गई सिफारिशों को मंजूरी करते हुए फैसला लिया. स्कूल खोलने के सिलसिले में होम डिपार्टमेंट ने तालीमी इदारों में कोरोना इंफेक्शन (Covid Infection) की रोकथाम के लिए तफसीली हिदायात जारी किए हैं.
Zee Salaam Live TV: