ऐसा है गुलाम नबी आजाद का गार्डन, पीएम मोदी भी कर चुके हैं तारीफ
पीएम मोदी ने 7 फरवरी को राजय सभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई के मौके पर कहा था, `गुलाम नबी आजाद को गार्डन का बड़ा शौक है. वह अक्सर कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली में ही कश्मीर बना रखा है.`
नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने शनिवार को माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के ज़रिए दिल्ली आवास के गार्डन के कुछ फोटो शेयर किए.
गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने ट्विटर में अपने गार्डन के बारे में लिखा कि इस वसंत के मौसम में दिल्ली में उनके बगीचे में सुंदर फूल खिल रहे हैं.
ग़ौरतलब है कि प्रधानमंभी नरेंद्र मोदी (PM Modi) भी गुलाम नबी आजाद के इस गार्डन की तारीफ कर चुके हैं. पीएम मोदी ने 7 फरवरी को राजय सभा से गुलाम नबी आजाद की विदाई के मौके पर कहा था, 'गुलाम नबी आजाद को गार्डन का बड़ा शौक है. वह अक्सर कहते हैं कि उन्होंने दिल्ली में ही कश्मीर बना रखा है.'
ये भी पढ़ें: फिर वायरल हुआ निरहुआ-आम्रपाली का गाना Holi Mein GST Jor Ke, देखिए VIDEO
कांग्रेस के सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद को बागबानी के इस शौक पर कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. आजाद का बगीचा कई बार सीपीडब्ल्यूडी के मुक़ाबले में पुरस्कार जीत चुका है.
Zee Salam Live TV: