Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर की लगी लॉटरी, मिल रहा है इतना का ऑफर
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और सचिन फिल्म में काम करने का मौका मिला था. लेकिन अब सीमा की लॉटरी लग गई है. सीमा और सचिन को इतना का ऑफर मिल रहा है.
Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Seema Haidar) और सचिन मीना (Sachin Meena) के आर्थिक तंगी से जूझने की खबर सामने आ रही है. अब इस जोड़े को एक के बाद एक काम करने के लिए ऑफर (Offer) मिल रहे हैं. सबसे पहले इस जोड़े को फिल्म निर्माता अमित जानी (Amit Jani) की ओर से उनकी फिल्म में काम करने का ऑफर मिला था. अब सीमा और सचिन को गुजरात (Gujrat) से एक पत्र मिला है. जिसमें एक बिजनेसमैन ने उन्हें 6-6 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है.
जानकारी के लिए बता दें कि पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तानी महिला सीमा (Seema) और सचिन (Sachin) कभी भी आकर नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं. पुलिस (POlice) सूत्रों के मुताबिक, सीमा और सचिन को सोमवार को रबूपुरा पोस्ट ऑफिस ( Rabupura Post Office) से एक लिफाफा मिला. लिफाफे पर गुजरात (Gujrat) का पता लिखा था. लिफाफा में एक ऑफर लेटर (Offer Later) था. मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में सीमा और सचिन का लिफाफा खोला गया.
बता दें कि ऑफर लेटर में गुजरात के एक बिजनेसमैन ने सीमा और सचिन दोनों को 50 हजार रुपये प्रति माह वेतन देने की पेशकश की है. ऑफर लेटर में यह भी लिखा था कि वे जब चाहें सीमा और सचिन नौकरी ज्वाइन कर सकते हैं. अभी कारोबारी (Businessman) की पहचान उजागर नहीं की गई है.
सीमा और सचिन दोनों पुलिस (Police) की निगरानी में हैं और सचिन फिलहाल कोई काम नहीं कर रहा है. उनकी दुर्दशा और गरीबी की कहानियां (Story) अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रही हैं. सीमा (Seema) का एक वीडियो (Video) भी ऑनलाइन (Online) सामने आया है. जिसमें वह अपने पति की कमाई और उनकी आर्थिक स्थिति को लेकर चिंता जाहिर करती नजर आ रही हैं.
लेटेस्ट खबर पढ़ने के लिए www.zeesalaam.in पर क्लिक करें.
Zee Salaam