Shanta Khan Lynched: बांग्लादेशी एक्टर शांता खान और उनके पिता की हत्या, भीड़ ने किया था हमला
Shanto Khan Lynched: बांग्लादेशी एक्टर शांता खान और उनके पिता की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शांतो के पिता हसीना के पर्टी से जुड़े हुए थे. पढ़ें पूरी खबर
Shanto Khan Lynched: शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बंग्लादेश के हालाक नॉर्मल नहीं हुए हैं. पॉप्युलर एक्टर शांता सिंह और उनके पिता सलीम खान की मोब लिंचिंग हुई है. ये मामला सोमवार रात को पेश आया. इसके बाद भीड़ ने फेमस कल्चरल सिंगर राहुल के घर को तोड़-फोड़ की थी.
एक्टर राहुल शांता खान की मोब लिंचिंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांग्लादेशी प्रोडक्शन हाउस के मशहूर मालिक सलीम खान शेख हसीना के वफादार थे. शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के निष्कासित सदस्य के तौर पर देश छोड़कर भाग जाने के बाद हिंसा का सामना करना पड़ा. उनके प्रोडक्शन हाउस ने कई बेहतरीन फिल्में निकाली हैं, जिसमें 'कमांडो' और 'तुंगी परार मिया भाई' शामिल है.
सलीम खान और उनके बेटे की मौत
सलीम के बेटे शांता, जिनकी भी हमले में मौत हो गई, एक उभरते हुए अभिनेता थे, जिन्होंने 2019 में फिल्म 'प्रेम चोर' से डेब्यू किया था, इसके बाद 2021 में 'पिया रे', 2023 में 'बुबूजान' और 2024 में 'अंतो नगर' में काम किया था. बांग्लादेश में कई प्रोजेक्ट पर काम कर चुके अभिनेता-निर्देशक परमब्रत चटर्जी इस हत्या से स्तब्ध हैं. बंगाली फिल्म जगत के अन्य लोगों ने भी शांता और उनके पिता की हत्या की निंदा की है.
Sheikh Hasina को अचानक क्यों छोड़ना पड़ा बांग्लादेश? बेटे ने किया बड़ा खुलासा
एक्टर ने कही ये बात
बांग्लादेशी फिल्म 'बिक्खोव' में शांता के साथ काम करने वाले अभिनेता रजतभा दत्ता ने पीटीआई को बताया, "चांदपुर में फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने व्यक्तिगत रूप से मेरी जरूरतों का ख्याल रखा. होटल में भी वह मेरी जरूरतों का ध्यान रखते थे. मुझे नहीं पता कि उन्हें इतनी कम उम्र में कैसे या क्यों मरना पड़ा, जबकि उनका करियर ऊपर की ओर बढ़ रहा था."
हालांकि एक्टर ने बांग्लादेश के मौजूदा हालाक पर कमेंट करने से मना कर दिया. समुदाय से शोक संवेदनाएं आ रही हैं, अभिनेत्री कौशानी मुखोपाध्याय ने शान्तो खान को याद किया जिन्होंने बांग्लादेश में ‘पिया रे’ की शूटिंग के दौरान उनके साथ गर्मजोशी से पेश आया था, उन्होंने कहा, “मैं मानवता की जीत में विश्वास करती हूं और उम्मीद करती हूं कि वहां जल्द ही स्थिति सामान्य हो जाएगी.”