प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले NCP चीफ शरद पवार, 50 मिनट तक चली मीटिंग
जराए ने बताया कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चलने जा रहा है. विपक्ष चीन के साथ लद्दाख विवाद, कोरोना, महंगाई जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर संसद में सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में जुटा है.
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए एनसीपी मुखिया शरद पवार (Sharad Pawar) शनिवार को उनके आवास पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब 50 मिनट तक अहम मुद्दों पर बातचीत चली. बातचीत का विषय महाराष्ट्र से लेकर राष्ट्रीय मुद्दे रहे.
जराए ने बताया कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र चलने जा रहा है. विपक्ष चीन के साथ लद्दाख विवाद, कोरोना, महंगाई जैसे कई प्रमुख मुद्दों पर संसद में सरकार की घेराबंदी करने की तैयारी में जुटा है. बीते दिनों शरद पवार के घर पर हुई एक मीटिंग में विपक्ष के नेताओं को बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के खिलाफ एकजुट करने की कवायद हो चुकी है.
यह भी देखिए: इस्तीफे की खबरें पर आया येदियुरप्पा का बयान, कहा- "बिल्कुल नहीं, बिल्कुल नहीं"
सूत्रों का कहना है कि सत्र से पहले सरकार की ओर से विपक्ष के बड़े नेताओं से वार्ता कर सदन चलाने में सहयोग मांगने की परम्परा है। इसी कड़ी में इस बैठक में दोनों नेताओं के बीच चर्चा की संभावना है। इससे पूर्व शुक्रवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी शरद पवार से मिलकर उन्हें लद्दाख विवाद पर अपडेट दे चुके हैं.सूत्रों ने यह भी बताया कि शरद पवार से महाराष्ट्र के वर्तमान राजनीतिक हालत पर भी प्रधानमंत्री की चर्चा हुई.
ZEE SALAAM LIVE TV