17 MLA Lost: महाराष्ट्र की राजनीति में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. इसका उदाहरण है शिवसेना के 17 विधायकों का लापता होना. महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे 17 MLA के साथ गायब हैं. वह सोमवार की शाम से हीं राज्य सरकार के संपर्क में नहीं हैं. वह गुजरात के सूरत में एक होटल में हैं. शिंदे शिवसेना से नाराज बताए जाते हैं. विधायकों के गायब होने से सीएम उद्धव ठाकरे की परेशानी बढ़ गई है. इसी के चलते उन्होंने मंगलवार को शिवसेना के विधायकों की बैठक बुलाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताया जाता है कि एकनाथ शिंदे शिवसेना के बड़े नेता हैं. सोमवार को हुए एमएलसी चुनाव में शिवसेना के 11 वोट भाजपा की तरफ चले गए. इसके बाद भाजपा के उम्मीदवार प्रसाद लाड जीत गए. इसके बाद से एकनाथ शिंदे लापता हैं. 


भाजपा पर अधिकारों का दुरुपयोग का आरोप


हाल ही में महाराष्ट्र में हुए विधान परिषद के चुनाव में भाजपा के चार, शिवसेना के दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के दो दो उम्मीदवार ने जीत दर्ज की. भाजपा के प्रसाद लाड से कांग्रेस प्रत्याशी चंद्रकांत हांदोरे की शिकस्त के बाद NCP ने भाजपा पर खरीद फरोक्त का इल्जाम लगाया है. इसके साथ ही शिवसेना ने भाजपा पर अधिकारों का दुरुपयोग करने का इल्जाम लगाया है.


यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, सुरक्षा बलों के हाथों एक आतंकवादी ढेर
 
कांग्रेस का कहना है कि अगर उसके विधायकों ने उनके लिए वोट नहीं किया तो इसमे किसी का दोष नहीं है. ख्याल रहे कि कांग्रेस के दो प्रत्याशियों में से भाई जगताप ने जीत दर्ज की है. लेकिन हांदोरे बीजेपी प्रत्याशी लाड से हार गए हैं. 


भाजपा का कहना है कि विधान परिषद चुनाव में "सभी निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों के समर्थन से भाजपा की विजय सुनिश्चित हुई." भाजपा ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे जिनमें सभी की जीत हुई है.


Video: