Viral News: किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता. ज्यादा आबादी वाले देशों में नौकरियों का टोटा हमेशा रहता है. हर आदमी को नौकरी/रोजगार मिलना आसान नहीं होता. ऐसे में कुछ हिम्मतवाले जॉब का वेट करने के बजाए अपने दम पर लोगों को रोजगार देने लगते हैं तो मिसाल बन जाते हैं.
Trending Photos
Panipuri Golgappa vendor gst notice: किस्मत कब पलट जाए कोई नहीं जानता. ज्यादा आबादी वाले देशों में नौकरियों का टोटा हमेशा रहता है. हर आदमी को नौकरी/रोजगार मिलना आसान नहीं होता. ऐसे में कुछ हिम्मतवाले जॉब का वेट करने के बजाए अपने दम पर लोगों को रोजगार देने लगते हैं तो मिसाल बन जाते हैं. कुछ कर गुजरने की ललक में वो छोटा काम करके भी इतना कामयाब हो जाते हैं कि बड़ी-बड़ी कॉर्पोरेट कंपनियों में काम करने वाले भी उनकी कमाई और लाइफ स्टाइल देखकर दंग रह जाते हैं.
पीएम मोदी ने जब कुछ समय पहले पकौड़ों की बिक्री को स्वरोजगार से जोड़ा था तो लोगों ने इस पर बने मीम शेयर करके ऐसे लोगों का माखौल उड़ाने की कोशिश की. दूसरी ओर ये भी सच है कि आज भी कानपुर से लेकर कलकत्ते (कोलकाता) और मद्रास (चेन्नई) तक ऐसे ऐसे ठेले और खोमचे वाले हैं कि जब उनके यहां इनकम टैक्स और अन्य अधिकारियों की टीम पहुंचती है तो उनकी संपदा और कमाई देखकर लोगों की आंखे फटी की फटी रह जाती हैं.
50 लाख के आसपास सेल!
कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है तमिलनाडु में जहां एक शख्स के गोलगप्पों के पानी का स्वाद लोगों की जुबान पर ऐसा चढ़ा कि लोग 40 लाख से ज्यादा की पानीपूरी और बताशे गटक गए. कैश सेल से इतर ऑनलाइन पेमेंट का डाटा 40 लाख रुपये पार होते ही जीएसटी से लेकर इनकम टैक्स वाले अफसर सक्रिय हुए और इस तरह गोलगप्पे वाले भैया के यहां टैक्स से जुड़ा सरकारी नोटिस आ गया.
ये भी पढ़ें- लैंड विवाद में DSP ने मांगा सेक्सुअल फेवर, थाने में कराया ओरल सेक्स; वीडियो वायरल
रिपोर्ट के मुताबिक तमिलनाडु के एक पानी पूरी विक्रेता स्वरोजगार का ऐसा उत्कृष्ट उदाहरण है, क्योंकि उसके UPI लेनदेन का आंकड़ा चंद महीनों में 40 लाख रुपये के ऊपर पहुंच गया, जिसने सरकारी टैक्स लगाने वाले अफसरों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
वायरल हो रहा नोटिस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे नोटिस पर तमिलनाडु वस्तु एवं सेवा कर अधिनियम और केंद्रीय जीएसटी अधिनियम की धारा 70 के तहत 17 दिसंबर 2024 की तारीख दर्ज है. इस नोटिस में पिछले 3 सालों में किए गए लेनदेन पर स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिसमें खासकर साल 2023-24 वित्तीय वर्ष के दौरान अर्जित की गई पर्याप्त राशि पर प्रमुख फोकस है.
Pani puri wala makes 40L per year and gets an income tax notice pic.twitter.com/yotdWohZG6
— Jagdish Chaturvedi (@DrJagdishChatur) January 2, 2025
इस नोटिस की जानकारी डिजिटल भुगतान प्लेटफार्मों के माध्यम से एकत्र की गई थी. जहां विक्रेता ने अपने लोकप्रिय स्नैक्स के लिए भुगतान स्वीकार किया था.
लोगों के रिएक्शन का दौर जारी
जीएसटी नोटिस पर सोशल मीडिया पर लोगों की अजीबोगरीब प्रतिक्रियाओं का दौर जारी है. लोग इस कमाई को देखकर हैरान हो रहे हैं. कुछ ने तो यहां तक कह दिया है कि कि वो नौकरी जाने पर किसी के आगे गिड़गिड़ाने के बजाए सड़क पर पानीपुरी का ठेला लगा लेगें. जरूरत पड़ी तो वो गोलगप्पे बेचने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ देंगे. कुछ लोगों का कहना है कि भाई लगता है कि हमने गलत पेशा चुन लिया.