Shraddha Murder case: श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे मुल्क को झकझोर के रख दिया है. कुछ लोग इस पर सियासत चमका रहे हैं तो कुछ इसे भयानक घटना बता रहे हैं. इस सब के बीच आम आदमी पार्टी के नेता नरेश बालियान ने ऐया बयान दे दिया है कि उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया जा सकता है. आपको बता दें श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला पुलिस की कैद में है.


आम आदमी पार्टी लीडर ने क्या कहा?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल आम आदमी पार्टी लीडर नरेश बालियान ने बीजेपी लीडर शहज़ाद पूनावाला का नाम श्रद्धा के आरोपी आफताब के साथ जोड़ दिया. नरेश ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 15 नवंबर को लिखा था कि श्रद्धा वाकर का मर्डर कर उसके 35 टुकड़े करने वाले आफताब पूनावाला और भाजपा नेता शहजाद पूनावाला का क्या रिश्ता है? लोग सोशल मीडिया पर सवाल उठा रहे हैं. लोग बोल रहे हैं कि अगर कोई रिश्ता नहीं है तो भाग क्यों रहे हो? मीडिया में आकर सफाई दो.



बीजेपी नेता ने भेजा लीगल नोटिस


इसी बयान को लेकर बीजेपी स्पीकर शहजाद पूनावाला ने नरेश बालियान को लीगल नोटिस भेज दिया. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी कॉपी शेयर करते हुए कहा कि मेरे वकील ने नरेश बालियान के खिलाफ उनके निराधार, लापरवाह और अपमानजनक बयानों के लिए सिविल कार्रवाई शुरू कर दी है. मैं इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करूंगा.


नरेश बालियान ने किया रिप्लाई


नरेश बालियान ने शहजाद पूनावाला के इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा- ‘बिटिया श्रद्धा के हत्यारे आफताब पूनावाला की सपोर्ट में बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला उतरा है, श्रद्धा के लिए आवाज उठाने पर मुझे मुकदमे की धमकी दे रहा है, सुनो शहजाद चुनावला, मैं तुम्हारे इस मुकदमे से डरने वाला नहीं हूं. मैने तो लोगो की आवाज उठाई. मैं आवाज उठाऊंगा श्रद्धा बिटिया के न्याय के लिए.’