Sidhu last photo: सिद्धू मूसेवाला की आखिरी तस्वीर हो रही वायरल, थोड़ी देर में अंतिम संस्कार
Sidhu Muse Wala last picture: अब सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की आखिरी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखर फैंस की आंखें नम हो गई हैं.
चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. सिंगर के आखिरी रसूमात की अदायगी के लिए लोगों की भाड़ी भीड़ पहुंची है. सिद्धू के माता पिता के रोते बिलखते हुए वीडियोज सामने आए हैं. सिद्धू के पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार होने जा रहा है.
अब सोशल मीडिया पर सिद्धू मूसेवाला की आखिरी तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर को देखर फैंस की आंखें नम हो गई हैं. सिंगर के गांव में उनके घर के बाहर फिलहाल लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा है. ये सारे लोग सिद्धू को विदाई देने पहुंचे हैं.
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला का पार्थिव शरीर उनके परिवार वालों को सौंप दिया गया है. सिंगर के शव को पोस्टमार्टम के लिए मनसा सिविल हॉस्पिटल में रखा गया था. 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की बर्बर हत्या की गई थी.
इससे पहले पोस्टमार्ट्म रिपोर्ट की रिपोर्ट से पता चला है कि मूसेवाला के जिस्म पर 25 गोलियों के निशान पाए गए हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि गोलियां लगने से सिद्धू मूसेवाला की दाईं कोहनी टूट गई थी. ये भी बताया गया है कि गोलियां लगने से सिद्धू मूसेवाला की दाईं कोहनी टूट गई थी. सिंगर को सबसे ज्यादा गोलियां सीने और पेट में लगी हैं जबकि दो गोलियां दाएं पैर में लगी थीं.
Zee Salaam Live TV: