Agra Building Collapsed: आगरा में खुदाई के दौरान गिरी 6 इमारतें, परिवार के तीन लोग दबे
Agra News: ताजनगरी आगरा में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है. यहां धर्मशाला में चल रहे खुदाई के काम के दौरान कई मकान गिर गए.
Agra Building Collapsed: गणतंत्र दिवस के दिन आगरा में एक बड़ा हादसा पेश आया है. यहां धूलियागंज में आज बेसमेंट की खुदाई के दौरान छह रिहायशी इमारतें गिरने से एक ही परिवार के तीन लोग जख्मी हो गये. रुशाली शर्मा 4 साल, वैदेही शर्मा 5 साल, विवेक 32 साल दब गए थे तीनों को निकालकर अस्पताल भेजा जहां उनका जख्मियों का इलाज चल रहा है.
यह हादसा आगरा सिटी स्टेशन रोड पर मौजूद धर्मशाला में हुआ है. बताया जा रहा है कि धर्मशाला में चल रहे खुदाई काम के चलते कई मकान ढह गए हैं. मकान गिरने की वजह से कई लोगों के दबे होने का अंदेशा जाहिर किया जा रहा है. हालांकि कुछ लोगों को मलबे बाहर निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदिनाथ ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य करने का निर्देश दिया.
हरिपर्वत थाना इलाके के धूलियागंज स्थित सिटी थाने के बाहर करीब 5 से 6 मकानों का पिछला हिस्सा गिर गया, धर्मशाला का निर्माण कार्य चल रहा था, जिसमें एक परिवार के 3 लोग दब गए, सभी को रेस्क्यू कर रेस्क्यू कर ले जाया गया है.
खबर अपडेट की जा रही है
ZEE SALAAM LIVE TV