इज़राइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर कंगना रनौत और इरफान पठान आमने सामने, सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और भारतीय टीम के साबिक ऑलराउंडर इरफान पठान के दरमियान सोशल मीडिया पर उस वक्त बहस का आगाज़ हुआ जब इरफान ने इज़राइल-फिलिस्तीन को लेकर ट्वीट करते हुए फिलिस्तीन की हिमायत की.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का ट्विटर अकाउंट हाल ही में सस्पेंड कर दिया गया है, इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर सरगरम रहती हैं और अपने खयालात शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा ले रही हैं. उन्होंने इज़राइल-फिलिस्तीन मुद्दे पर इज़ाइल की हिमायत की है. इसी दौरान साबिक ऑलराउंडर इरफान पठान ने इस मामले पर कंगना की कड़ी तंकीद की.
बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत और भारतीय टीम के साबिक ऑलराउंडर इरफान पठान के दरमियान सोशल मीडिया पर उस वक्त बहस का आगाज़ हुआ जब इरफान ने इज़राइल-फिलिस्तीन को लेकर ट्वीट करते हुए फिलिस्तीन की हिमायत की. उसके बाद कंगना रनौत ने इस पर साबिक ऑलराउंडर को निशाना साधा. इसके जवाब में इरफान ने अब एक और ट्वीट कर कंगना को जवाब देने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: ये कैसी ईद है? ना तो चांद का इंतेज़ार, ना दिल बेक़रार और ना ख़ुशियों का इज़हार
सबसे पहले इरफान ने फिलिस्तीन की हिमायत करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'अगर आप लोगों में थोड़ी सी इंसानियत बाकी है, तो जो फिलिस्तीन में इन दिनों हो रहा है, उसको बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करेंगे.'
पठान के इस ट्वीट के बाद कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर करते हुए उन्हें निशाना बनाया. यहां कंगना ने भाजपा MLA दिनेश चौधरी का एक ट्वीट शेयर किया, जिसमें लिखा था कि, 'इरफान पठान को दूसरे मुल्क से तो इतना लगाव है, लेकिन खुद के मुल्क में बंगाल पर कोई ट्वीट नहीं पर डाल पाए.'
इसके बाद इरफान पठान ने कंगना पर पलटवार करते हुए लिखा, 'मेरे सारे ट्वीट इंसानियत और मुल्क के लोगों के लिए होते हैं. इसमें उस आदमी का नजरिया होता है जिसने आला सतह पर मुल्क की मुनाइंगी की हो. दूसरी ओर मुझे कंगना, जिनका ट्विटर अकाउंट नफरत फैलाने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया और कुछ ऐसे लोग जिनके पेड अकाउंट से सिर्फ नफरत फैलाई जाती है, से सुनना पड़ रहा है.'
Zee Salam Live TV: