नई दिल्ली: एक्टर सोनू सूद (Actor Sonu Sood) ने आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) के साथ मुलाकात की. इसके बाद दोनों ने एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया है कि सोनू सूद दिल्ली हुकूमत के 'देश का मेंटोर्स' कार्यक्रम के ब्रांड अंबेसेडर होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आज सोनू सूद पूरे देश के लिए इंस्पिरेशन बन गए हैं. हर कोई जो उनके घर पर मदद मांगने के लिए आता है, सोनू सूद उनकी मदद करते हैं. आज इतनी सारी सरकारें हैं, जो कुछ नहीं कर पा रहीं, वो सोनू सूद कर रहे हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) में जो अच्छे काम कर रहे हैं, उसके लिए हमने सोनू सूद से बातचीत की है.


केजरीवाल ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में कुछ स्टूडेंट बहुत गरीब पसमंज़र से आते हैं और उनकी राहनुमाई करने वाले बहुत कम लोग होते हैं. हम तालीम याफ्ता लोगों से इन स्टूडेंट्स का मार्गदर्शक बनने की अपील कर रहे हैं. सोनू सूद कार्यक्रम के लिए हमारे ब्रांड अंबेसेडर होंगे.



इसके बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब चुनावों में प्रचार को लेकर लगाए जा रहे सारे कयासों पर विराम लगा दिया. सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvid Kejriwal) ने कहा कि हमने सिर्फ इस कार्यक्रम पर चर्चा की और कोई सियासी चर्चा नहीं हुई.


ये भी पढ़ें: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बीच शिल्पा शेट्टी अचानक हुईं इमोशनल, पोस्ट शेयर कर कही दिल की बाद


पालिटिक्स के बारे में कोई बात नहीं हुई
वहीं, आम आदमी पार्टी से जुड़ने के सवाल पर एक्टर सोनू सूद ने कहा कि लोग हमेशा कहते हैं कि आप अच्छा काम कर रहे है, पॉलिटिक्स में आइए. लेकिन ये जरूरी नहीं है किसी अच्छे काम के लिए. मुझे ऑफ़र आते रहते है, लेकिन मैंने ये कभी नहीं सोचा. हमने सीएम अरविंद केजरीवाल से भी पालिटिक्स को लेकर कोई बात नहीं की है.


Zee Salaam Live TV: