कोलकाता: कलकत्ता हाई कोर्ट ने राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) को पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर चार नगर निगमों में निकाय चुनाव चार से छह सप्ताह के लिए स्थगित करने की संभावनाएं तलाशने को कहा है. चाफ जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव और जस्टिस अजय कुमार मुखर्जी की पीठ ने 13 जनवरी के अपने आदेश में कहा कि राज्य चुनाव आयोग इस संबंध में 48 घंटे के अंदर फैसला लें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान पीठ ने कहा कि एसईसी को राज्य में कोविड-19के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखना होगा. साथ ही पीठ ने कहा कि उत्तर 24 परगना जिले और चंदननगर कस्बे में संक्रमण के काफी मामले हैं.


ये भी पढ़ें: भीम आर्मी के चंद्रशेखर आजाद ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, गठबंधन पर चर्चा


इससे पहले, एसईसी ने कहा था कि बिधाननगर, चंदननगर, सिलीगुड़ी और आसनसोल नगर निगम में 22 जनवरी को चुनाव होंगे। बिधाननगर उत्तर 24 परगना जिले में आता है. 


अदालत ने यह भी कहा कि एसईसी को यह भी विचार करना चाहिए कि क्या इन परिस्थितियों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना संभव है. अदालत ने कहा कि एसईसी के पास चुनाव स्थगित करने के संबंध में फैसला लेने की पर्याप्त शक्तियां हैं.
(इनपुट- भाषा)


ये भी पढ़ें: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इलेक्शन कमीशन को लिखा ख़त, अलीगढ़ धर्म संसद को लेकर की ये मांग


Zee Salaam Live TV: