जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इलेक्शन कमीशन को लिखा ख़त, अलीगढ़ धर्म संसद को लेकर की ये मांग
Advertisement

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इलेक्शन कमीशन को लिखा ख़त, अलीगढ़ धर्म संसद को लेकर की ये मांग

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ''आदतन हेट स्पीच (समाज में नफरत और तशद्दुद फैलाने वाले बयान देने वालों) देने वालों, गैर कानूनी कार्यवाही में मुलव्विस रहने वालों पर कार्रवाई की मांग की है.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इलेक्शन कमीशन को लिखा ख़त, अलीगढ़ धर्म संसद को लेकर की ये मांग

मो. रज़ाउल्लाह/नई दिल्ली: मुस्लिमों उलेमा की तंज़ीम जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने इलेक्शन कमीशन और डीएम को ख़त लिखकर अलीगढ़ में मुजव्विज़ा धर्म संसद पर रोक लगाने की मांग की है. जमीयत ने अपने ख़त में कहा कि अलीगढ़ में 22 और 23 जनवरी को या किसी दिगर मक़ाम पर किसी दूसरी तारीख पर मुजव्विज़ धर्म संसद के इनेक़ाद पर पाबंदी लगे.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने ''आदतन हेट स्पीच (समाज में नफरत और तशद्दुद फैलाने वाले बयान देने वालों) देने वालों, गैर कानूनी कार्यवाही में मुलव्विस रहने वालों पर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि पुरअम्न और गैर जानिदाराना चुनाव कराना इलेक्शन कमीशन की बुनियादी जिम्मेदारी है.'' जमीयत ने अपने ख़त में लिखा, ''ये लोग वाज़ेह तौर से धर्म संसद का इनेक़ाद इलेक्शनके दौरान समाज में फिरक़ावाराना तनाव फैलाने के लिए कोशिश कर रहे हैं और उन्हें रोका जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें: B'day Special: 'बस्ती में अपनी हिन्दू मुसलमाँ जो बस गए, इंसाँ की शक्ल देखने को हम तरस गए'

अलीगढ़ में धर्म संसद के इनेकाद की इजाज़त नहीं देने की मांग करने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) की स्टूडेंट यूनियन के साबिक़ सद्र सद्र सलमान इम्तियाज की क़यादत में एक वफ्द ने पिछले हफ्ते जिला इंतेज़ामिया से मुलाकात की थी. उनका दावा था कि इससे इंतेख़ाबी रियासत उत्तर प्रदेश में माहौल गर्मा सकता है और हालाता बिगड़ सकते हैं.

Zee Salaam Live TV:

Trending news