नई दिल्लीः कहते हैं जिम्मेदारियां इंसान को समझदार बना देती है, लेकिन अगर इस कौल को बच्चों पर लागू करें तो कहा जा सकता है कि जिम्मेदारियां बच्चों को वक्त से पहले बड़ा बना देती है. सोशल मीडिया पर आजकल एक बच्चे का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक छोटा-सा बच्चा सड़क पर गाड़ियों के शीशे पोछने का काम करता है. जब वह सड़क पर खड़ी एक कार का शीशा पोछने पहुंचता है तो कार चालक की फरमाईश पर गाना गाकर सुनाने लगता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि यहां बच्चे का गीत गाना ही खास नहीं है. एक दूसरी बात जो गौर करने लायक है, वह है बच्चे के अंदर का बालपन और उसका कॉन्फीडैंस लेवल. बच्चे का क्यूटनेस, चंचलता और उसका अंदाज काफी दिलकश है. बालपन में भी इस बच्चे की परिपक्वता देखने लायक है. उसने गाने को इतने सुरीले अंदाज में गाकर सुनाया कि आप बार-बार इसे सुनने को मजबूर हो जाएंगे. गाने से ज्यादा बच्चे का क्यूटनेस अपीलिंग हैं, जिसे आप भूल नहीं पाएंगे.


आप भी देखें वीडियो