राजधानी लखनऊ के अलीगंज इलाके के एक निजी स्कूल में नौवीं क्लास के एक छात्र की बुधवार को क्लास में पढ़ते वक्त दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. सूत्रों ने बताया कि यह घटना अलीगंज मौजूद सिटी मोंटेसरी स्कूल में हुई, यहां नौवीं कक्षा में पढ़ने वाला आतिफ सिद्दीकी (15) रसायन विज्ञान की कलास में पढ़ कर रहा था, तभी वह अचानक बेहोश हो गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अचानक सीट से गिर गया बच्चा


उन्होंने बताया कि उसे एक निजी अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के लारी कार्डियोलॉजी में भेज दिया गया, जहां उसकी मौत हो गई. स्कूल के टीचर नदीम खान ने मीडिया को बताया, "मैं केमिस्ट्री (रसायन विज्ञान) की क्लास ले रहा था, तभी आतिफ अचानक अपनी सीट से गिर गया. हमने उसे टेबल पर लिटा दिया और स्कूल डिस्पेंसरी से नर्स को बुलाया. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई." 


अस्पताल में हुई मौत


पीड़ित के पिता मोहम्मद अनवर सिद्दीकी ने कहा कि वह बेटे को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. स्कूल की प्रिंसिपल ज्योति कश्यप ने बताया कि छात्र अचानक बेहोश हो गया और यह दुखद घटना घटी. पुलिस ने मौत की सही वजह का पता लगाने के लिए लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.


इस तरह की खबरें पढ़ने के लिए zeesalaam.in पर जाएं.