अस्पताल में डॉक्टरों ने इस तरह से मनाया कोरोना मरीज़ का Birthday, देखिए दिलचस्प VIDEO
Corona Warriors: वीडियो मे देखा जा सकता है कि पीपीई किट पहने और मास्क लगाए डॉक्टर्स होथों में माइक लिए `तुम जियो हजारों साल` और `बार-बार ये दिन आए` गा रहे हैं.
सूरत: मुल्क भर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और अस्पतालों में भी कोरोना के मरीज़ों की तादाद आए दिन बढ़ती जा रही है. इन हालात के पेश-ए-नज़र कोरोना वॉरियर्स (Corona Warriors) पर लोड भी काफी बढ़ गया है. इन सख्त हालात के बीच कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं जो ये बताने के लिए काफी हैं कि ऐसे मुश्किल हालात में भी डॉक्टर्स कोरोना मरीजों की देखभाल के साथ साथ उनके एंटरटेनमेंट का भी पूरा ख्याल रख रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जज्बे को सलाम: 4 महीने की प्रेग्नेंट नर्स रोज़े के बावजूद कर रही हैं कोविड ड्यूटी
हालिया दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पताल के डॉक्टर्स कोरोना मरीज का Birthday मना कर उनका दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो गुजरात के सूरत सिविल अस्पताल (Surat Civil Hospital) का है, जिसमें डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अस्पताल में कोविड-19 मरीज का जन्मदिन पूरे जोश के साथ मनाते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान तमाम ने खातून मरीज को यौम-ए-पैदाइश की मुबारकबाद देते हुए 'तुम जियो हजारों साल' गाना गा रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस खातून कोरोना मरीज का नाम हिना बिन है.
ये भी पढ़ें: 6 दिन से बेड के लिए भटक रहे मज़दूर की Sonu Sood ने की इस तरह मदद, देखिए VIDEO
वीडियो मे देखा जा सकता है कि पीपीई किट पहने और मास्क लगाए डॉक्टर्स होथों में माइक लिए 'तुम जियो हजारों साल' और बार-बार ये दिन आए' गा रहे हैं.
इस वीडियो को सबसे पहले बॉलीवुड फोटोग्राफर विरल भायानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया था. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है और लोग वॉरियर्स की इस पहल को सैल्यूट कर रहे हैं.