Pregnant nurse continues her Covid-19 duty: सिस्टर नैंसी आइजन चार महीने की प्रेग्नेंट हैं, जो सूरत के एक कोविड सेंटर की शुरुआत से वहां ड्यूटी कर रही हैं.
Trending Photos
सूरत: मुल्क भर में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा रखा है. मुल्क के कोने कोने से मायूसी और डर और खौफ की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन इसी डर और खौफ के बीच कुछ उम्मदी और हौसला दिलाने वाली भी खबरें आ रही हैं. ऐसी एक खबर गुजरात के सूरत से आई है, जहां चार महीने की एक प्रेग्नेंट नर्स अपना फर्ज समझ कर लगातार मरीजों की देखभाल कर रही हैं. दिलचस्प बात ये है कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और नर्स रोजा भी रख रही हैं और अपने फर्ज़ को भी अंजाम दे रही हैं.
ये भी पढ़ें: 6 दिन से बेड के लिए भटक रहे मज़दूर की Sonu Sood ने की इस तरह मदद, देखिए VIDEO
सरत के अलथान इलाके में मौजूद मेट्रोपॉलिटन म्युनिसिपलिटी के एक कम्यूनिटी हॉल में कोविड केयर सेंटर शुरू किया गया. फिलहाल इस कोविड केयर सेंटर करीब 105 कोरोना पॉज़िटिव लोगों का इलाज चल रहा है. मरीज इतने ज़्यादा हैं कि 24 घंटे यहां डॉक्टर्स और नर्स अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं सिस्टर नैंसी आइजन (Nancy Ayeza Mistry). सिस्टर नैंसी आइजन चार महीने की प्रेग्नेंट हैं, जो इस कोविड सेंटर की शुरुआत से वहां ड्यूटी कर रही हैं. 29 वर्षीय नेंसी कोरोना से बिना डरे लगातार अपनी सेवाएं दे रही हैं. ऊपर से रोजे भी रख रही हैं. उनका मानना हैं कि रमजान के पाक महीने में खिदमत करने से अल्लाह नेकी देता है.
ये भी पढ़ें: मुंह में ऑक्सीजन पाइप, हाथ में मल रहे गुटखा-खैनी, VIDEO हो रहा है वायरल
सिस्टर नैंसी आइजन ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, 'फिलहाल वह अटल संवेदना कोविड सेंटर (Atal Covid-19 centre) में काम कर रही हैं. वह हामिला हैं और हमल का चौथा महीना चल रहा है. खुद का भी ध्यान रखती हूं. बच्चे का भी ध्यान रखती हूं. रमजान के महीने में अगर ऐसे मरीजों की दुआ मिलेगी तो बहुत अच्छी बात है.'
ज़हिर सी बात है कि हमल की हालत में सिस्टर नैंसी आइजन का ड्यूटी करना किसी खतरे से कम नहीं हैं. कोरोना होना का खतरा है. लेकिन उसके बावजूद वह अपनी ड्यूटी अंजाम दे रही हैं. भूखे और हमल की हालत में सिस्टर नैंसी आइजन का इस तरह ड्यूटी करना उनकी सेहत पर क्या असर डालेगा, ये तो कोई डॉक्टर ही ठीक-ठीक बता सकते हैं. फ़िलहाल हम इतना कह सकते हैं कि इस कोरोना काल में किसी सुपरहीरो के आने की उम्मदी मत कीजिए. हमारे हीरो हमारे आसपास हैं.
Zee Salam Live TV: