नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दूसरे चरण की शुरुआत रविवार यानी कल से हो चुकी है. लीग के 30वें मैच में मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) और चेन्नई सुपर किंग (Chennai Super King) के दरमियान बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला. मैच में महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग (CSK) ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम मुंबई इंडियन (Mumbai Indians) को 20 रनों से शिकस्त दे दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: अब जेब में रखकर नहीं घूमना होगा DL और RC, केंद्र सरकार ने खत्म की बाध्यता


दुबई में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग (CSK) की कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि धोनी की टीम ने पहले 10 ओवरों में बहुत ही खराब बल्लेबाजी की. शुरुआती तीन ओवरों में टीम को तीन झटके लगे. चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 10 ओवर में 50 से भी कम था और चार विकेट भी गंवा दिए थे.