Rampur Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश समेत देश के 5 राज्यों के चुनावी नतीजों का ऐलान हो चुका है. इस मौके पर हम उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur Seats Results) जिले की सीटों का डाटा बताने जा रहे हैं. रामपुर जिले में कुल 5 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जिसमें स्वार, चमरब्बा, बिलासपुर, रामपुर और मिलक शामिल हैं. 


विधानसभा सीट 2022 उम्मीदवार 2017 में जीतने वाला उम्मीदवार 2022 में जीतने वाला उम्मीदवार
स्वार हैदर अली खान (अपना दल), अब्दुल्ला आजम खान (SP), अध्यापक शंकर लाल सैनी (BSP), राम रक्षपाल सिंह (Cong) अब्दुल्ला आजम अब्दुल्ला आज़म
चमरब्बा मोहन कुमार लोधी (BJP), नसीर अहमद खान (SP), अब्दुल मुस्तफा हुसैन (BSP), युसुफ अली युसुफ (Cong) नसीर अहमद ख़ान नसीर अहदम खान
बिलासपुर बलदेव सिंह औलख (BJP), अमरजीत सिंह (SP) अवतार कश्यप (BSP) जय कपूर (Cong) बलदेव सिंह औलख  बलदेव सिंह औलक
रामपुर आकाश सक्सेना (BJP), मोहम्मद आजम खान (SP), सदाकत हुसैन (BSP), कजीम अली खान (Cong) तंजीन फातिमा आज़म खान
मिलक श्रीमती राज बाला (BJP), विजय सिंह (SP), सुरेंद्र सिंह सागर कुमार (BSP), एकलव्य वाल्मीकि (Cong) राज बाला श्रीमति राज बाला (बीजेपी)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ZEE SALAAM LIVE TV