Swati Maliwal Allegation on AAP: स्वाति मालिवाल केस में हर रोज कुछ नया जानने को मिल रहा है. आरोपी विभव कुमार इस वक्त न्यायिक हिरासत में है और इस बीच स्वाति ने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पार्टी चाहती है कि उनके प्राइवेट फोटोज लीक किए जाएं. ताकि, उन्हें तोड़ा जा सके.


स्वाति मालीवाल ने किया ट्वीट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्वाति मालिवाल ने ट्वीट करते हुए कहा," कल पार्टी के एक बड़े नेता का फोन आया. उसने बताया कैसे सब पर बहुत ज़्यादा दबाव है, स्वाति के ख़िलाफ़ गंदी बातें बोलनी हैं, उसकी पर्सनल फ़ोटोज़ लीक करके उसे तोड़ना है. ये बोला जा रहा है कि जो उसको सपोर्ट करेगा उसको पार्टी से निकाल देंगे/ किसी को PC करने की और किसी को ट्वीट्स करने की ड्यूटी मिली है.


विदेश मे बैठे वॉलंटियर्स का सहारा


इसके साथ ही स्वाति मालीवाल ने कहा कि अमेरिका में बैठे वॉलंटियर्स  के जरिए उनके खिलाफ वह कुछ निकलवाना चाहते हैं. दिल्ली महिला आयोग की पूर्व चीफ ने कहा कि आरोपी के कुछ करीबी बीट रिपोर्टर्स की ड्यूटी है कुछ फ़र्ज़ी स्टिंग ऑपरेशन बनाकर लाओ. तुम हज़ारों की फौज खड़ी कर दो, अकेले सामना करूँगी क्योंकि सच मेरे साथ हैच


स्वाति कहती हैं,"मुझे इनसे कोई नाराज़गी नहीं है, आरोपी बहुत शक्तिशाली आदमी है. बड़े से बड़ा नेता भी उससे डरता है. किसी की हिम्मत नहीं उसके ख़िलाफ़ स्टैंड ले पाए. मैं किसी से उम्मीद भी नहीं करती. दुख इस बात का लगा कि दिल्ली की महिला मंत्री कैसे हंसते मुस्कुराते पार्टी की एक पुरानी महिला साथी का चरित्र हरण कर रही है.  मैंने अपनी स्वाभिमान की लड़ाई शुरू की है, इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई लड़ती रहूँगी। इस लड़ाई में मैं पूरी तरह अकेली हूँ पर हार नहीं मानूँगी!"


क्या है पूरा मामला?


दरअसल स्वाति मालीवाल का आरोप है कि वह जब अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक आवास पर गईं तो उन पर सीएम के पीए विभव कुमार ने हमला किया. इस दौरान कुमार ने उन्हें थप्पड़ जड़ा और पेट में मुक्का भी मारा. शुरुआत में स्वाति ने पुलिस में इसकी शिकायत की लेकिन कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. बाद में पुलिस के एक्शन में आने के बाद स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई.