ICC T20 World Cup 2022 Full Schedule: ऑस्ट्रेलिया में साल 2022 में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप 2022 का शेड्यूल जारी हो गया है. आने वाला टी-20 वर्ल्डकप ऑस्ट्रेलिया ही में होने वाला है.  इस महामुकाबले में भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी की तरफ जारी शेड्यूल के मुताबिक, टी-20 वर्ल्डकप का आगाज़ 16 अक्तूबर से होगा.  जबकि सुपर-12 राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होगा. 


मेलबर्न में आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान
ICC ने जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत और पाकिस्तान अपने अभियान का आगाज 23 अक्टूबर को एक-दूसरे के खिलाफ होने वाली क्रिकेट जंग से करेंगे. यानी, दोनों में से किसी एक टीम का टूर्नामेंट में सफर हार के साथ जरूर शुरू होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का संग्राम ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े मैदान यानी कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर छिड़ता दिखेगा.



दरअसल भारत को ग्रुप-2 में रखा गया है. इस दौरान भारत का मुकाबला पाकिस्तान के अलावा साउथ अफ्रीक, बांग्लादेश और ग्रुप बी की दो क्वालिफायर टीमों के साथ होगी. 


टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान, 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप, 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम साउथ अफ्रीका, 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश, 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम ग्रुप बी विनर, 6 नवंबर (मेलबर्न) 


ग्रुप-1: इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान
ग्रुप-2: भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश 


गौरतलब है कि साल 2021 में हुए टी-20 वर्ल्डकप का आयोजक भारत था, लेकिन यह वर्ल्डकप यूएई में आयोजित किया गया था. इस वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया ने फतेह हासील की थी. इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तारीख रकम करते हुए इस फॉर्मेट का पहले खिताब हासिल किया था.


Zee Salaam Live TV: