ट्रेन के साथ बनाना चाहता था इंस्टाग्राम रील, लेकिन हुआ ऐसा कि पहुंच गया अस्पताल
आजकल के युवाओं में इंस्टाग्राम रील बनाने की दीवानगी इतनी हैं कि वह अपनी जान की परवाह भी नहीं करते. ऐसे ही एक नौजवान बैकग्राउंड में ट्रेन के साथ इंस्टाग्राम रील बनाना चाहता था लेकिन इस हादसे ने अस्पताल पहुंचा दिया.
आजकल सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए नौजवान नए-नए तरीके अपना रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बिना जोखिम भरे कारनामे करते हैं. नौजवानों में रील को लेकर काफी क्रेज़ बना रहता है. वह हर चीज़ को कैप्चर करके सॉन्ग डालकर रील के तौर पर पोस्ट करना चाहते हैं या खुद ऐसे स्टंट्स करते हैं जिससे उन्हें ढ़ेर सारे लाइक्स मिले. इसके लिए वो कुछ भी करने को तैयार रहते हैं. कई बार तो हालात ऐसे हुए कि रील बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान की भी परवाह नहीं करते हैं. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना में सामने आया है जहां रील बनाने के चक्कर में युवक बुरी तरह से घायल हो गया और अस्पताल पहुँच गया.
यह भी पढ़ें: आशिकी-3 में नज़र आएंगे कार्तिक आर्यन, इंस्टाग्राम पर फिल्मी अंदाज़ में दी जानकारी
स्टंट ठीक से नही हो पाया
नौजवान रील बनाने लिए ट्रैक के किनारे चल रहा था, चलती ट्रेन के साथ वो अपना एक वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था लेकिन स्टंट ठीक से नहीं हो पाया और वो ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर लगने के बाद वह हवा में उछल गया और बुरी तरह घायल हो गया. वह 11वीं क्लास का स्टूडेंट है.
ड्यूटी पर तैनात गार्ड ने बुलाई एंबुलेंस
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, लड़के का नाम अजय है और वो तेलंगाना के वारंगल जिले के एक स्थानीय कॉलेज का स्टूडेंट है. ट्रेन हादसे के बाद अजय को काफी गहरी चोटें आई हैं. जिस वक्त ये हादसा हुआ तब ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड ने घायल अजय को देख एम्बुलेंस को फोन किया। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: कभी गांव के नाटक में किया करते थे एक्टिंग, आज दमदार अदाकारी से करते हैं दिलों पर राज
अपनी जान से ज़्यादा अहम है रील?
रील बनाने के चक्कर में होने वाला यह पहला हादसा नही है, इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जहां लोग अपनी जान को जोखिम की परवाह किए बिना रील बनाते हैं. ऐसे में हमें अपने आसपास में इस तरह की रील शूट करने और करवाए जाने से बचना चाहिए.
इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए Zeesalaam.in पर विजिट करें.