Tejashwi Yadav News: बिहार से आए दिन अपराधिक घटनाओं की खबरें आती रहती हैं. इसे लेकर नीतीश कुमार की अगुआई वाली बिहार की सुशान सरकार हाशिए पर है. विपक्षी पार्टियां राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अक्सर राज्य में घट रही आपराधिक घटनाओं को लेकर Crime Bulletin जारी करते हैं. पूर्व डिप्टी सीएम ने राज्य सरकार के कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए रविवार को एक और क्राइम बुलेटिन सोशल मीडिया पर जारी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा, "ख़बरदार खबरनवीसों! अगर किसी ने इसे जालिम राज, जंगलराज और दैत्य राज कहा तो? यह विशेषाधिकार तो इस राज के संरक्षकों और प्रधानमंत्री जी को ही है."


100 से ज्यादा घटनाओं की लिस्ट की जारी 
नेता प्रतिपक्ष  तेजस्वी यादव क्राइम बुलेटिन में आगे लिखा, "विगत दिनों में रूह को कंपकंपाने वाली 'मुख्य हत्याओं' का संक्षिप्त लेखा-जोखा. इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा घटनाओं की लिस्ट जारी की है." उन्होंने हत्याओं की लिस्ट जारी करते हुए नीतीश कुमार निशना साधा और कहा कि बिहार में अपराधियों की दिवाली और क़ानून व्यवस्था का दिवाला हो गया है.  


तेजस्वी यादव द्वारा जारी लिस्ट



तेजस्वी यादव के द्वारा जारी की गई लिस्ट में 110  क्राइम की घटनाओं में लूट, अपहरण, रेप, चोरी-डैकती और जान मॉब लिंचिंग की घटनाएं शामिल हैं. इनमें से रेप, अपहरण के बाद पीड़ितों की हत्या कर दी गई है. 


विपक्ष की नजर 
बता दें कि बिहार महारष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साक बिहार की चार विधान सभा सीटों पर हाल ही में उप-चुनाव होने हैं. इस चुनाव के कुछ ही महीने बाद अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस चुनाव को देखते हुए विपक्षी गठबंधन नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर है.