Telangana News: ED ने की पीजी मेडिकल सीट घोटाले में 1.4 करोड़ रुपये जब्त, कई अहम दस्तावेज भी बरामद
ED Raid inTelangana: प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मेडिकल के पीजी सीट घोटाले में करोड़ों रुपये जब्त किए हैं. साथ ही कई अहम दस्तावेज भी बरामद हुआ है.
ED Raid in Hydrabad: ED ( Enforcement Department ) यानी प्रवर्तन निदेशालय लगातार लगातार छापेमारी कर रही है. इस बार ईडी ने हैदराबाद और तेलंगाना के बारह प्रइवेट मेडिकल कॅालेज में छापेमारी की और जांच में 1.4 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की. और ईडी ने 2.89 करोड़ रुपये वाले खातों को फ्रीज कर दिया है. ED ने बताया कि पीजी मेडिकल सीट के ब्लॉकिंग घोटाले के तहत 21 जून, 2023 को तलाशी ली गई थी. ये कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम ( PMLA )के तहत की गई.
प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने हैदराबाद के करीमगंज सहित तेलंगाना के 12 प्राइवेट मेंडिकल कॅालेज में 21 जून को पीएमएलए के प्रावधानों के तहत पीजी मेडिकल सीट से संबंधित दफ्तरों की तलाशी ली जिसमें कई दस्तावेज और डिजिटल डेटा ईडी ने जब्त की है.
ED ( Enforcement Department ) ने ट्वीट कर बाताया कि छापेमारी के दौरान कई आपत्तिजनक दस्तावेज, डिजिटल उपकरण सहित नकद लेनदेन के रिकॉर्ड और 1.4 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है. और साथ ही ( Malla Reddy Medical Institute of Medical Sciences ) मल्ला रेड्डी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के बैंक खाते में 2.89 करोड़ रुपये को फ्रीज किया गया है.
केरल में की थी छापेमारी
ED ( Enforcement Department ) लगातार कई प्रदेशों में मनी लॅान्ड्रिंग के मामले में छापेमारी की है. अगर बात करें तो हाल ही में ईडी ने केरल के एक हवाला ऑपरेटरों और अवैध विदेशी मुद्रा डीलरों के नेटवर्क के खिलाफ 19 जून को 14 जगहों पर तलाशी ली थी.
ईडी ने इस मंत्री को किया गिरफ्तार
ईडी ने तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार किया था जिसके बाद बालाजी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो रोता हुआ दिखाई दे रहा था. बालाजी ने अपने स्वास्थ्य के बाके में बताया था जिसके बाद बालाजी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री सहित कई बड़े नेता ने इस गिरफ्तारी को अनुचित बताया था.