अयोध्या: मुल्क में पनपी मज़हब की सियासत के बीच रामनगरी अयोध्या से एकता की अनोखी मिसाल सामने आई है. अयोध्या के एक हिंदू अकसरियती गांव ने अपने इलाकें में एक मुस्लिम उम्मीदवार को गांव का मुखिया बनाया है. अयोध्या में मौजूद राजापुर गांव के लोगों ने अपने गांव के वाहिद मुस्लिम परिवार के हाफिज़ अज़ीमुद्दीन को अपना प्रधान चुना है. हाफिज इस गांव से करीब 200 वोट हासिल कर प्रधान चुने गए हैं और उनकी जीत के बाद चयन के बाद क्षेत्र के लोगों को उनसे काफी उम्मीदें जुड़ गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हमास के खिलाफ इजराइली हमले में बच्चों समेत 26 लोगों की मौत, आलमी रहनुमाओं ने शांति की अपील


मुखिया बनने वाले हाफीज अज़ीमुद्दीन को कुल 600 वोट में से 200 वोट मिले हैं. अज़ीमुद्दीन ने अपने मद्देमुकाबिल 6 हिंदू उम्मीदवारों को हराया है. अज़ीमुद्दीन ने करीबी हरीफ से 82 वोट ज्यादा हासिल किए. 


गौतरलबै है कि उस राजापुर गांव में कुल 27 मुस्लिम वोटर हैं. ये सारे अज़ीमुद्दीन के खानदान के ही फर्द हैं. अज़ीमुद्दीन ने जीत के बाद कहा है कि ये उनके लिए ईद का होहफा है. उन्होंने कहा कि गांव में मुस्लिमों के 27 वोट के अलावा बाकी सभी वोट मुझे हिंदुओं ने दी हैं. उन्होंने मुझ पर अपनो भरोसा जताया है.


ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song 'कुंवारे में गंगा नहईले बानी' का पार्ट-2 रिलीज, 253 मिलियन लोगों ने देखा पहला पार्ट


 


मदरसा में 10 साल पढ़ा चुके हैं अज़ीमुद्दीन 
याद रहे कि अज़ीमुद्दीन अभी खेती किसानी कर रहे हैं. उससे पहले उन्होंने 10 सालों तक मदरसे में पढ़ाया है. मदरसा बोर्ड से उन्होंने आलिम और फ़ाजिल की डिग्री ली है. अज़ीमुद्दीन के गांव प्रधान चुने जाने के बाद एक हिंदु मुकामी शख्स ने कहा है कि 'हमने मज़हब की बुनियाद पर वोट नहीं किया. हमने सिर्फ ये ध्यान में रखा कि हमारे लिए क्या बेहतर है. हम हिंदू हैं, लेकिन हमने अपनी भलाई और तरक्की को ध्यान में रखते हुए एक मुस्लिम धर्मगुरु को अपने गांव के मुखिया के तौर पर चुना है.


Zee Salam Live TV: