Ramazan Special: इन चीजों से टूट जाता है रोजा; आंख, कान और जबान पर भी रखें काबू
Ramazan Special: इस खबर में हम आपको बता रहे हैं कि वह कौन सी चीजें हैं जिसे करने से आपका रोजा टूट जाएगा. भूलकर खाने से रोजा नहीं टूटता.
Ramazan Special: रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. इस महीने में लोग अल्लाह की इबादत करते हैं. हैदराबाद के मौलाना मुजम्मिल अहमद सिद्दीकी ने बताया है कि रमजान में अल्लाह ताला अपनी रहमतें नाजिल करता है. मौलाना ने बताया है कि रमजान की बड़ी अहमियत है. इसलिए इसका अच्छे से एहतिमाम किया जाता है. ऐसे में वह बता रहे हैं कि किन चीजों से रोजा टूट जाता है.
आंख, कान और नाक का रोजा
मौलाना मुजम्मिल के मुताबिक रमजान के महीने में सिर्फ पेट का ही रोजा नहीं होता है, बल्कि जबान, आंख और कान की भी रोजा होता है. इसलिए रमजान में गलते बोलने, गलत सुनने और गलत देखने से परहेज करना चाहिए.
इन चीजों से रोजा टूट जाता है?
1. खाने-पीने या कुल्ली का पानी निगल लेने से रोजा टूट जाता है.
2. दांतों में गोश्त का रेशा अटका हुआ था या डली का दोहरा वगैरा कोई चीज थी, उसको खिलाल से निकाल कर खा गई, तो रोजा टूट जाएगा.
3. मुंह में पान दबाकर सो गए. और सुबह हो जाने पर आंख खुली तो रोजा टूट गया.
4. अगर जानबूझकर मुंह भर उल्टी की तो रोजा टूट जाएगा.
5. लकड़ी, कंकर या पत्थर जिसे लोग आम तौर पर नहीं खाते, उसे खा लिया तो रोजा टूट जाएगा.
6. रोजे की हालत में हमबिस्तरी करने से रोजा टूट जाएगा.
7. मुंह से खून निकलता है और उसे पी गए तो रोजा टूट जाएगा.
8. कोयला या मंजन से दांत मांचना मकरूह है. अगर ये चीजें हलक से उतर गईं तो रोजा टूट जाएगा.
9. किसी ने भूल कर कुछ खा लिया. इसके बाद ये समझे कि मेरा रोजा तो टूट गया, फिर जानबूझकर कुछ खा ले तो रोजा टूट जाएगा.
10. रोजे की हालत में औरत अगर पेशाब की जगह में उंगली डाले तो रोजा टूट गया.
11. आदमी अगर मुश्तजनी (Masterbastion) करे तो रोजा टूट जाएगा.
12. औरत सो रही है या बेहोशी की हालत में है, ऐसे में अगर किसी ने उसके साथ मुबाशरत (शारीरिक संबंध बनाए) की तो औरत और मर्द का रोजा टूट जाएगा.
13. कान में तेल डालने से रोजा टूट जाएगा.
14. इंजेक्शन लगाने से भी रोजा टूट जाता है.