तीसरे फेज का खत्म हुआ मतदान, 61 फीसद लोगों ने की वोटिंग, कई दिग्गजों की किस्मत EVM में कैद
Aam Chunav 2024: तीसरे फेज में 11 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. पहले तीनों फेज में 280 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. इस फेज में केंद्रीय मंत्री अमित शाह समेत कई दिग्गजों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है.
Aam Chunav 2024: लोकसभा इलेक्शन के लिए तीसरे फेज में 11 प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों के 93 लोकसभा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. पहले तीनों फेज में 280 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. यानी लोकसभा की कुल सीटों में से आधी से ज्यादा सीटों पर मतदान खत्म हो चुका है. बाकि बचे चार फेज में 263 सीटों पर वोटिंग होनी है. वहीं, तीसरे फेज में शाम 7 बजे तक औसतन 61 फीसद मतदान हुआ है.
महाराष्ट्र में हुआ है सबसे कम मतदान
मीडिया रिपोर्ट्स के आंकड़ों के मुताबिक, शाम 7 बजे तक औसतन 61 फीसद वोटिंग हुई है. असम में सबसे ज्यादा 75.01 फीसद वोटिंग हुई है. वहीं, महाराष्ट्र में सबसे कम 53.95 फीसद मतदान हुआ है. इसके अलावा, उत्तर प्रदेश में 57.03%, पश्चिम बंगाल में 73.93%, बिहार में 56.50%, छत्तीसगढ़ में 66.94%, दादर और नगर हवेली और दमन और दीव में 65.23%, गोवा में 74%, गुजरात में 56.12%, कर्नाटक में 66.71%, और मध्य प्रदेश में 62.71% वोटिंग हुई है.
अमित शाह से लेकर कई दिग्गजों की किस्तम EVM में कैद
इस फेज की वोटिंग में गुजरात के गांधीनगर लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अमित शाह, मैनपुरी लोकसभा से पूर्व सीएम अखिलेश यादव की बीवी डिंपल यादव, राजगढ़ से एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा), एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (विदिशा), कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई (हावेरी) और बदरुद्दीन अजमल (धुबरी) और बारामती से शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले और सुप्रिया की भाभी सुनेत्रा पवार की किस्मत EVM में कैद हो गई है.
इन सीटों पर हुई वोटिंग
उत्तर प्रदेश की 10, कर्नाटक की 14, छत्तीसगढ़ की 7, गुजरात की 25, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 9, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4 और गोवा की सभी 2 सीटों पर 7 मई को वोटिंग खत्म हो गई है. केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की 2 सीटों पर मतदान हुआ है.