ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी , धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार
दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल में बम मिलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गुरुवार सुबह पुलिस 112 नंबर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताजमहल को बम से उड़ाने की सूचना दी. जिसके बाद ताजमहल के दोनों दरवाजे को बंद करा दिया गया है.
आगरा: दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल में बम मिलने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. गुरुवार सुबह पुलिस 112 नंबर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा ताजमहल को बम से उड़ाने की सूचना दी. जिसके बाद ताजमहल के दोनों दरवाजे को बंद करा दिया गया है. भारी सख्यां में पुलिस और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए हैं. ADG आगरा ज़ोन राजीव कृष्णा ने इसकी पुष्टि की है. एहतियात के तौर पर पर्यटकों का प्रवेश से रोका गया है.
धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक ताज महल के भीतर बम होने की खबर फिरोजाबाद से कॉल करके दी गई थी. पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. धमकी देने वाला शख्स पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है. बता दें कि आगरा के आईजी ए सतीश गणेश ने बम मिलने की सूचना के बाद जानकारी दी थी कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें जुटी हुई हैं. अब उसे गिरफ्ता कर लिया गया हैं.
क्या बोली पुलिस
इस मामले में आगरा एसपी ने बताया कि यह फर्जी कॉल थी. सघन जांच के बाद पर्यटकों के लिए दोनों गेट फिर से खोल दिए गए हैं. कॉल करने वाले युवक को फिरोजाबाद से गिरफ्तार किया गया है. वह नौकरी न मिलने से परेशान है. उसने 8318881301 नंबर के 112 में कॉल किया था.
इससे पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि वर्ष 2008 में तमिलनाडू से एक व्यक्ति ने फोन कर ताजमहल को बम से उड़ाने की धमकी दे चुका है. पुलिस ने फोन करने वाले शख्स को तमिलनाडू में दबिश देकर पकड़ा था. वह सिरफिरा था. पुलिस को परेशान करने के लिए उसने ऐसा किया था. ताजमहल ही नहीं अन्य स्थानों पर भी बम रखने की पूर्व में कई बार सूचनाएं मिली हैं.
LIVE TV