नई दिल्ली:  कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार को एक इमारत गिर गई है. इस हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. उम्मीद है कि मलबे में कई लोग दबे हुए हो सकते हैं. ये सब्जी मंडी दिल्ली के मलका गंज इलाके में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिपोर्ट के मुताबिक मलबे से निकाले गए दोनों बच्चों की मौत हो गई है. इन दोनों बच्चों को हिंदूराव अस्पताल ले जाया गया था जहां इन्हें मृत करार दिया गया है. एक बच्चे की उम्र 12 साल जबकि दूसरे की 7 साल बताई जा रही है.


बाताया जा रहा है कि एक कार भी इस हादसे की चपेट में आ गई है. मौके पर मकामी लोगों की भीड़ जमा हो गई है. स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue Operation) शुरू कर दिया गया है. मलबे को हटाया जा रहा है.



एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मलबे में फंसे एक शक्श को बाहर निकालकर करीबी अस्पताल ले जाया गया. बचाव अभियान अभी जारी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने बताया कि इस घटना के बारे में सुबह 11 बजकर 50 मिनट पर जानकारी मिली थी, जिसके बाद दमकल के सात वाहनों को जाए वारदात पर भेजा गया.


बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी इलाके की ये बिल्डिंग काफी पुरानी थी. जर्जर अवस्था में थी. पिछले तीन दिन से दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है. माना जा रहा है इसी वजह से बिल्डिंग को नुकसान पहुंचा. मलबे से एक शख्स को रेस्क्यू करके हॉस्पिटल भेजा गया है. आशंका है कि बिल्डिंग के मलबे में दो लोग और दबे हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: रिवाल्वर रानी का इस्तीफा हुआ मंजूर, एक वीडियो से सनसनी बन गई थी लेडी कांस्टेबल


सीएम ने जाताया दुख
दिल्ली के वज़ीरे आला अरविंद केजरीवाल ने सब्जी मंडी में हुए हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, 'सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद. प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, जिला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नजर बनाए हूं.'


Zee Salaam Live TV: